Corona in india छह घंटे घर के अंदर पड़ी रही कोरोना पॉजिटिव की डैडबॉडी, लोग बोले – एंबुलेस के लिए बार बार करते रहे फोन
HR BREAKING NEWS
हिसार शहर के सूर्य नगर में कोरोना महामारी से एक युवक की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने सुबह डैडबॉडी उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया। लेकिन, बार बार संपर्क करने के बाद भी कोई ठोस जबाव नहीं मिला। एंबुलेंस वालों ने कहा कि उनके पास कर्मचारी नहीं है। क्षेत्र के पार्षद प्रतिनिधि ने भी अधिकारियों से बात की लेकिन उसके बाद भी डैडबॉडी उठाने के लिए कोई नहीं आया। करीब दो बजे एंबुलेंस आई और शव को कोरोना नियमों के तहत अंतिम संस्कार के लिए लेकर गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब छह घंटे शव पड़ा रहा। गर्मी होने के कारण शव से बदबू भी आने लगी थी और संक्रमण फैलने का खतरा था।
हर रोज हो रही मौत
सूर्य नगर की 18 नंबर गली में रहने वाले स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर में सबसे अधिक कोरोना केस सूर्य नगर में है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक केस बढ़ने के बाद एरिया को कंटेनमेंट जोन बनाया गया। जहां मरीजों की संख्या ज्यादा है उन गलियों को बंद किया है। लोगों का कहना है कि कोरोना केस ज्यादा होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाएं जा रहे। लोगों तक घर पर दवाइयां नहीं पहुंच रही है। उनका कहना है कि हर रोज कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो रही है।
अप्रूवल के बाद खेदड़ पावर प्लांट से ऑक्सीजन का हो सकता है उत्पादन
राज मिस्त्री का काम करता था स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर रहने वाला युवक राज मिस्त्री का काम करता था और अकेला रहता था। पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। गत दिवस वह दवा भी लेकर आ रहा था। उसने बताया था कि सांस लेने में दिक्कत हो रही है। सुबह जब उसे संभाला तो वह मृत हालत में था। कोरोना की वजह से युवक की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि डैडबॉडी उठाने के लिए बार बार फोन किए गए लेकिन किसी ने कोई ठोस जबाव नहीं दिया। दोपहर दो बजे एंबुलेंस आई और शव को लेकर गई।
