home page

कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लापरवाही न बरतें: डॉ. गुप्ता

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। ये बात हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहे। वे चौधरी चरण सिहं
 | 
कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए लापरवाही न बरतें: डॉ. गुप्ता

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। कोरोना की वैक्सीन सुरक्षित है और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ उठाना चाहिए। ये बात हिसार के विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहे। वे चौधरी चरण सिहं हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कैंपस स्कूल परिसर में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के दौरान बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने की। मुख्यातिथि विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग को जीतना ही हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों ने इस संकट की घड़ी में बहुत ही हिम्मत व सावधानी बरतते हुए इसको हराने में लगभग कामयाबी हासिल कर ली है। अब शहर में प्रतिदिन नाममात्र केस ही कोरोना संक्रमित आ रहे हैं। डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि अभी बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और हमें किसी भी सूरत में लापरवाही नहीं बरतनी है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की हिदायतों को पालन जैसे सामाजिक दूरी, सेनेटाइजेशन व मास्क का प्रयोग बहुत जरूरी है। भविष्य में भी हमें सतर्क रहना चाहिए। हमें स्वयं व परिजनों व आसपास के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करना चाहिए तभी हम इस भयावह बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।

पौधे जीवन का आधार, पौधरोपण के बाद देखभाल की लें जिम्मेदारी : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

एचएयू में लगभग सभी कर्मचारियों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन : प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बी.आर. काम्बोज ने विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल स्वयं बल्कि परिजनों को भी कोरोना वैक्सीन लगवाने में अहम भूमिका निभाई है। इसलिए आज विश्वविद्यालय में लगभग सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने स्वयं कैंप के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया और टीकाकरण करवाने वाले लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने कहा कि सामाजिक दायित्व निभाते हुए भविष्य में भी विश्वविद्यालय परिसर में बाहरी लोगों के लिए टीकाकरण कैंप आयोजित कराए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कर्मचारियों को केंद्र व राज्य सरकार की ओर से जारी हिदायतों के प्रति जागरूक करते हुए विश्वविद्यालय परिसर में लगातार सेनेटाइजेशन अभियान, वैक्सीनेशन कैंप और कोरोना के टेस्ट के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय के बाहरी कृषि विज्ञान एवं अनुसंधान केंद्रों पर लगातार वैक्सीनेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। कैंपस अस्पताल की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति मलिक ने बताया कि वैक्सीनेशन कैंप में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों व अन्य लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है और प्रत्येक कैंप में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही कर्मचारियों द्वारा अन्य लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान 18 वर्ष से अधिक सभी आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर कुलसचिव डॉ. राजवीर सिंह, वित्त नियंत्रक नवीन जैन, छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह दहिया, कैंपस स्कूल की नियंत्रण अधिकारी डॉ. आशा क्वात्रा, स्कूल प्रिंसीपल सोम शेखरा शर्मा धूलिपाला, सामान्य अस्पताल की मेडिकल टीम में वैक्सीनेटर मुकेश, बबली, मोनिका, मीनाक्षी सहित विश्वविद्यालय के अन्य प्रशासनिक अधिकारी व अस्तपाल के कर्मचारी भी मौजूद रहे।