home page

Not getting beds: कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, नागरिक अस्पताल में एक बुजुर्ग को जमीन पर लेटाया

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने शहर की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है। माह के आंरभ में जहां कोरोना पॉजिटिव केस नाममात्र आ रहे थे। अब उनकी संख्या बढ़कर 800 के पास पहुंच गई है। कोरोना से कभी 13 तो कभी 10 शवों का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार
 | 
Not getting beds: कोरोना पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में नहीं मिल रहे बेड, नागरिक अस्पताल में एक बुजुर्ग को जमीन पर लेटाया
 

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने शहर की तस्वीर बदलनी शुरू कर दी है। माह के आंरभ में जहां कोरोना पॉजिटिव केस नाममात्र आ रहे थे। अब उनकी संख्या बढ़कर 800 के पास पहुंच गई है। कोरोना से कभी 13 तो कभी 10 शवों का श्मशान घाट में अंतिम संस्कार हो रहा है। कोरोना महामारी से हालत बिगड़ने लगे है। अब मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। चाहे वह प्राइवेट हो या सरकारी असपताल। ऐसा ही एक नजारा शुक्रवार सुबह नागरिक अस्पताल में देखने को मिला। एक बुजुर्ग महिला को अस्पताल परिसर में बेड न मिलने के कारण परिजन उसे जमीन पर लेटाने को मजूबर हो गए। करीब तीन घंटे तक बुजुर्ग महिला जमीन पर लेटी रही। बाद में परिजन उसे ले गए। अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि बेड न होने के कारण भर्ती नहीं कर सकते।

बड़ा हादसा : Nasik oxygon leakage: Nasik के सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक (oxygon leakage) होने से सप्लाई 30 मिनट रुकी रही तो 22 मरीजों ने तोड़ा दम, 35 की हालत नाजुक

सात दिन से आ रहा है बुखार

जिले के पुट्ठी मंगलखां गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला सरबती को उनकी बेटी अंग्रेज अपने परिजनों के साथ उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लेकर आए। अंग्रेज ने बताया उनकी मां सरबती को सात दिन से बुखार आ रहा है। दवा देने के बाद भी बुखार नहीं उतरा। तबीयत में आराम न होने के कारण मां को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। यहां पर डॉक्टर को दिखाया उसने दवा दे दी और भर्ती करने से इंकार कर दिया और कहा कि मरीज को घर ले जाओं और वहीं पर इसकी देखभाल करों। इसके अलावा मां का कोरोना का सैंपल भी लिया है। महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि तबीयत खराब होने के बाद भी डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती नहीं किया।

दस मरीजों की मौत

जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। शुक्रवार को 785 केस पॉजिटिव आए है। अब तक का यह आंकड़ा सबसे अधिक है। दस और मरीजों की मौत हुई है। लगातार केस बढ़ रहे है। एक पखवाड़े में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा पचास के नजदीक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से वैक्सीनेशन अभियान चलाया हुआ है।

Temple closed in hisar due to corona: डॉक्टर, स्टूडेंट्स, टीचर समेत 594 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, छह मरीजों की मौत, मंदिर में लगाई रोक

ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं

पीएमओ डॉक्टर मनीष बंसल का कहना है कि नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। आइसोलेशन में 60 बेड की व्यवस्था। सभी बेडों पर मरीजों का इलाज चल रहा है। बढ़ रहे केसों को देखते हुए वार्ड नंबर 13 में को भी आइसोलेशन वार्ड के साथ जोड़नें पर काम चल रहा है। वहां पर चालीस बेड की सुविधा है। उस वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई करने का काम किया जा रहा है। ऑक्सीजन की सप्लाई होने के बाद वहां पर मरीजों को भर्ती करना शुरू कर देंगे।

बिना बिल के दवाई न ले

पीएमओ डॉक्टर मनीष बंसल ने बताया कि रेडिमसीवर इंजेक्शन जिसको जरूरत है वहीं लगवाएं। यह इंजेक्शन कोम्बो फीवर के लिए आया था। लेकिन अब आमजन कोरोना में इसे लगवाने के लिए आगे आ रहा है। जबकि यह इम्युनिटी बढ़ाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि आमजन भी कोई दवा ले तो उसका बिल जरूर ले। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ओपीडी सुबह 11 बजे तक होगी। सिंपल बीमारी वाले मरीज अस्पताल में आने से बचे। इसके अलावा मास्क का इस्तेमाल करें।

जींद के सिविल अस्पताल से चोरी हुई कोरोना वैक्सीन चाय के खोखे के पास मिली, चोरों ने चिट्‌ठी छोड़ कहा सॉरी सर, पता नही था कोरोना की दवाई है

घर पर ये जरूर करें

घर पर आईसोलेशन के दौरान मरीज गर्म पानी की भांप ले। इससे फैफड़े खुलेंगे और राहत मिलेगी। इसके अलावा पल्स ऑक्सीमीटर घर पर रखें और अपने शरीर का ऑक्सीजन लेबल जांचते रहे। अगर, सांस लेने में परेशानी आ रही है तो उल्टा ले जाए। सीने और पैरों के नीचे तकिये लगाए और सांस ले इससे शरीर के अंदर ऑक्सीजन का लेवल बढ़ जाता है।

आइसोलेशन वार्ड फुल

कोरोना केसों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते आइसोलेशन वार्ड फुल है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है उन्हें एडमिट किया जा रहा है। महिला को घर पर रहने की सलाह दी है। बेड फुल होने के कारण दूसरी तरफ महिला को भर्ती नहीं किया जा सकता है। अगर, वार्ड में भर्ती करते है तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।

डॉक्टर मनीष बंसल, पीएमओ, नागरिक अस्पताल, हिसार

ICSE BOARD EXAM UPDATE 2021 : कोरोना में शिक्षा शुन्य : ICSE बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं,12वीं की एग्जाम का फैसला बाद में

जिले में कोरोना महामारी के प्रसार के मद्देनजर सांसद बृजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य उपकरणों के लिए अपने कोष से 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की

12 वेंटिलेटर मॉनिटर तथा ऑक्सीमीटर की होगी खरीद

लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत कोरोना महामारी के मद्देनजर विभिन्न स्वास्थ्य उपकरण खरीदने के लिए अपने कोष से 27 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है। गत दिनों जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सांसद बृजेंद्र सिंह को अवगत करवाया था कि समान्य अस्पताल में 12 वेंटिलेटर के मॉनिटर तथा 100 ऑक्सीमीटर की आवश्यक्ता है। इसी के मद्देनजर सांसद बृजेंद्र सिंह ने 2 लाख रुपये प्रति वेंटिलेटर के मॉनिटर तथा 2500 रुपये ऑक्सीमीटर की अनुमानित लागत के हिसाब से संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना कोष से खरीद किए जाने की स्वीकृति दी है।

इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त एवं संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की नोडल अधिकारी डॉ प्रियंका सोनी को शीघ्र यह राशि जारी करने के लिए कहा है। सांसद बृजेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवाओं तथा संसाधनों की उपलब्धता संबंधी रिपोर्ट उन्हें दें। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि हिसार में यदि किसी भी संसाधन की कोई आवश्यक्ता होती है तो अविलंब इसकी सूचना उन्हें दी जाए ताकि संसाधनों की तुरंत व्यवस्था की जा सके।