अगर आपको भी जरूरत है कोविड वेक्सीनेशन की और आप भी हैं इच्छुक तो आपको ये जानकारी होना है जरूरी…
HR BREAKING NEWS. कोरोना के बढ़ते केस के साथ ही देश भर में अब 1 मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष वाले लोग जो कोविड-19 एंटीबॉडी टीका लगवाने के इच्छुक वे इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। जिन लोगों को ये टीकाकरण करवाना है उन लोगों को पहले पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। जिसके बाद वेक्सीनेशन के लिए समय लेना होगा। यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि शुरूआत में वेक्सीनेशन सैंटर पर पंजीकरण कराने की अनुमति नही होगी। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 45 वर्ष से अधिक वाले लोग टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकरण करवाकर वेक्सीन लगवा सकते हैं।
Corona से आपको कब तक बचाए रख सकती है Covid 19 वैक्सीन- जानिए क्या है विशेषज्ञों की राय
कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ बढ़ने के कारण 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को 1 मई से टीकाकरण करने का निर्णय लिया गया है। वहीं सभी को टीकाकरण करने की शुरूआत के बाद इसकी मांग भी बढ़ने की आशंका है। ऐसे में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ही कोविन एप पर पंजीकरण कर समय दिया जाएगा। जिससे मांग व पूर्ति हो सके।
टीकाकरण के इच्छुक व्यक्तियों को 28 अप्रैल से कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतू एप पर पंजीकरण कर सकेंगे। इसके लिए दस्तावेज पहले की तरह वहीं निर्धारित किए गए हैं।
