फतेहाबाद में एक पर टूटे 18-20 युवक,बीच बाजार में तलवारों से किया हमला,CCTV में कैद हुए हमलावर

हरियाणा। हरियाणा में फतेहाबाद शहर में एक युवक पर 18-20 युवकों ने हमला कर दिया। बीच बाजार हुए इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और जानलेवा हमले का केस दर्ज किया। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके से दो तलवारें भी बरामद हुई हैं।
शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि अनाज मंडी में पुरानी कबीर बस्ती के बाजार में हमला किया गया। शुक्रवार दोपहर के समय 18 से 20 युवक तलवारें लेकर बाइक पर सवार होकर बीच बाजार पहुंचे। उन्होंने हंस कॉलोनी निवासी राम को पकड़ा और उसे मारने पीटने लगे। इस दौरान यहां से गुजर रहे छिंदा नामक बाइक सवार को भी युवकों ने पकड़कर पीटा। वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।