home page

नाइट डोमिनेशन में 960 ग्राम गांजा, 7 ग्राम हेरोइन और दो अवैध पिस्तौल पकड़े

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा शनिवार रात को दस बजे से लेकर सुबह चार बजे तक नाइट डोमिनेशन चलाया गया। शहर में जगह जगह नाके लगाए गए। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। डीआईजी बलवान सिंह राणा स्वयं नाइट डोमिनेशन
 | 
नाइट डोमिनेशन में 960 ग्राम गांजा, 7 ग्राम हेरोइन और दो अवैध पिस्तौल पकड़े

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार में अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस द्वारा शनिवार रात को दस बजे से लेकर सुबह चार बजे तक नाइट डोमिनेशन चलाया गया। शहर में जगह जगह नाके लगाए गए। आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की गई। डीआईजी बलवान सिंह राणा स्वयं नाइट डोमिनेशन का जायजा ले रहे थे। इस अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। इस दौरान 960 ग्राम गांजा और 7 ग्राम हेरोइन बरामद किया। इसके अलावा अवैध हथियार रखने वालों खिलाफ कार्रवाई कर 2 अवैध पिस्तौल बरामद किए गए।

सेक्टर 16-17 ओवरब्रिज पर पुलिस कर्मी को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हुए दो आरोपित

नाइट डोमिनेशन के दौरान करीब 2437 छोटे बड़े वाहनो की गहनता से जांच की गई था अभियान के तहत नियम वा कानून तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की गई। डीआईजी बलवान सिंह राणा ने नाइट डोमिनेशन के दौरान नाको को चैक कर बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की। जिला पुलिस चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्यक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, धर्मशालाओं , होटल, बाजार व भीड़भाड़ वाले स्थानो की भी चैकिग की गई। इस दौरान कुल 174 सार्वजनिक स्थान तथा 2437 छोटे बडे वाहनो को चैंक किया गया। 62 वाहनो के चालान किये गये व 12 वाहन को इंपाउंड किया गया। 136 व्यक्तियो के पर्चे अजनबी काटे गये तथा मोटर वाहन अधिनियम तथा स्थानीय एवम् विशेष अधिनियम के तहत 96 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।