तीन भाईयों का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सीसवाल गांव के रहने वाले महेंद्र और उसके दो भाईयों का अपहरण कर उनसे पचास लाख रुपये की फिरौती मांगने के मामले में आदमपुर पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने फतेहाबाद की ढाणी मिया खां निवासी सलेंद्र उर्फ सिंदर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक बाइक और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस आठ आरोपितों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।
तीन भाईयों का अपहरण कर पचास लाख रुपये की फिरौती मांगी, पुलिस ने आठ आरोपितों को पकड़ा
पहले एक भाई को बुलाया था
बता दें कि सीसवाल निवासी महेंद्र को उसके गांव में रहने वाले संदीप ने फोन कर पुरानी गाड़ी दिखाने के बहाने से आजाद नगर बुलाया था। फिर उसको बंधक बना लिया था । उसके बाद महेंद्र के फोन से उसके दो भाईयों विनोद और मितू को आजाद नगर बुलाया गया। तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया और कहा कि जब तक पचास लाख रुपये नहीं देते जाने नहीं देंगे। उसके बाद महेंद्र के फोन से ही उनके साले लांधड़ी निवासी सुरेंद्र के पास फोन करवाया और पचास लाख रुपये की डिमांड की। सुरेंद्र ने पुलिस से संपर्क किया तो डीएसपी अभिमन्यु के नेतृत्व में टीम का गठन किया। डीएसपी के साथ वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम के महेंद्र ने सुरेंद्र के साथ मिलकर रुपये मांगने वाले संदीप को सेक्टर 13 बुलाया। वहां पर उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर सीसवाल निवासी बलजीत, मुंढाल निवासी मोहित, लखीमपुर उत्तर प्रदेश निवासी सोनू, छोटू संदीप, सोहनलाल और सोनू को आजाद नगर हिसार में एक पुराने मकान से उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार कर अपहृत सीसवाल निवासी महेंद्र, मिट्ठू और विनोद को सकुशल अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया था।
हिसार में शादी का झांसा देकर लड़के ने लडकी से 18 लाख हड़पे, कॉलेज के समय में दोनो सहपाठी रहे
कई दिन से कर रहे थे प्लानिंग
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सीसवाल निवासी बलजीत और बिघड़ निवासी सुरेंद्र उर्फ सिंदर ने कई दिनों से योजना बना रहे थे कि सीसवाल निवासी महेंद्र का अपहरण कर पैसे की फिरौती मागते है। क्योंकि महेंद्र के भाई मिट्ठू और प्रदीप फ्यूचर मेकर कंपनी के सीएमडी राधेश्याम के ड्राइवर थे इनके पास सीएमडी का पैसा हो सकता है। इसके बाद दोनो ने इस योजना में सामण पुट्ठी हाल सेक्टर 13 निवासी संदीप और मुंढाल निवासी मोहित को भी योजना में शामिल कर लिया। फिर बलजीत और सुरेंद्र उर्फ सिंदर ने योजना अनुसार महेंद्र को गाड़ी दिखाने के बहाने से विश्वास में लेकर गांव लांधडी से अपनी गाड़ी में लेकर आजाद नगर हिसार आ गए और संदीप और मोहित भी वारदात में शामिल हो गए। योजनानुसार सेक्टर 13 निवासी संदीप ने महेंद्र के भाई मिट्ठू और विनोद को फोन कर हिसार बुलाया। और तीनो को आजाद नगर हिसार में बने एक पुराने मकान में कैद कर लखीमपुर उत्तर प्रदेश निवासी सोनू, छोटू संदीप, सोहनलाल और सोनू को इनकी रखवाली के लिए नियुक्त कर दिया की इन्हे भागने न दे। और महेंद्र से ही महेंद्र के साले लांधड़ी निवासी सुरेंद्र के पास फोन करवाया कि मेरा, मिट्ठू और विनोद का अपहरण कर लिया है आप 50 लाख रुपए लेकर आ जाओ और हमें छुड़ा लो। उक्त मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है।
