कोरोना टेस्ट कराने आए थे अस्पताल जैसे ही जाने लगे पहलवान और उसके साथी पर ताबड़तोड़ फायरिंग

फरीदाबाद। पहलवान अपने साथी के साथ करोना टेस्ट कराने अस्पताल पहुंचा था जब वो टेस्ट कराकर अस्पताल से निकला तो बाइक सवार बदमाशों ने उन दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
चिकित्सकों ने गोली लगने से घायल युवक को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल रेफर कर दिया है। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पताल में सोमवार को एक पहलवान और उसका साथी कोरोना टेस्ट कराने पहुंचे थे। थाना प्रभारी रामवीर डागर ने बताया कि जैसे ही वो गाड़ी में बैठकर अस्पताल से बाहर आने लगे तभी दो बाइक सवार युवकों ने पहलवान और उसके साथी पर गोलियां चला दी। जिससे पहलवान तो बच गया लेकिन उसका साधी घायल हो गया। हमलावरों की तीन गोलियां पहलवान के साथी को लगी। वह गंभीर रूप से घायल हो गया हमला करने के बाद आरोपी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।