रोहतक गोलीकांड में बड़ा खुलासा, बेटे ने ही की माँ, बाप, बहन और नानी की हत्या

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। रोहतक गोलीकांड में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है। बहन के नाम प्रॉपर्टी होने को लेकर घरवालों से कहा-सुनी के चलते भाई ने ही अपनी बहन समेत माँ, बाप और नानी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी अभिषेक उर्फ़ मोनू को हिरासत में ले लिया है। रोहतक शहर की झज्जर चुंगी के पास विजय नगर में 27 अगस्त को एक ही परिवार के चार लोगों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। जिसमे परिवार का सिर्फ एक सदस्य मोनू ही बचा था।
हत्या की वजह परिवार में चल रहा प्रॉपर्टी विवाद ही बताया जा रहा है। दरअसल, पिता ने सारी प्रॉपर्टी बहन के नाम कर दी थी। इस बात को लेकर मोनू काफी नाराज़ था। पुलिस का कहना है की फिलहाल मोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द ही इस बात का भी खुलासा करेंगे की वारदात को किस तरह अंजाम दिया गया था। रोहतक पुलिस इस मामले की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। पुलिस के मुताबिक मोनू का पिछला कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं मिला है।

मोनू ने पिता को नहीं दी थी मुखाग्नि
मोनू ने अपने पिता को मुखाग्नि भी नहीं दी थी। इस बात की काफी चर्चा हो रही है, की कोई बेटा अपने ही माता-पिता, बहन-नानी की हत्या कर सकता है। वह घरवालों के शव को देखकर बहुत रोया भी था। पुलिस का कहना की मोनू ने ये सब इसलिए किया ताकि उस पर किसी को शक न हो।
वारदात के बाद भी दोस्त के साथ होटल गया था मोनू
परिवार के 4 सदस्यों की हत्या के बाद भी वह दिल्ली के एक होटल में रुका था। सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद मोनू दोस्त के साथ होटल में गया था और एकदम नार्मल बीहेव कर रहा था। वारदात के एक दिन पहले भी मोनू रात को होटल में रुका था। पुलिस मोनू के दोस्त से भी पूछताछ कर रही है। CCTV फुटेज से मोनू के होटल में रुकने की बात का खुलासा हुआ है।
कॉल डिटेल्स और CCTV फुटेज से हुआ खुलासा
रोहतक के SP राहुल शर्मा का कहना है कि, वारदात के दिन से ही संदिग्धों से पूछताछ की जा रही थी। पहले दिन मोनू से ज्यादा पूछताछ नहीं की गई थी। हालांकि पुलिस को पहले ही दिन से उसके बयानों को लेकर शक था। पुलिस ने मृतक प्रदीप उर्फ़ बबलू के रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों से भी जानकारी ली। उस इलाके के CCTV फुटेज, होटल के CCTV और मोनू की कॉल डिटेल्स के साथ ही अन्य टेक्निकल डिटेल्स भी जुटाई जिसके बाद मृतक बबलू के बेटे अभिषेक उर्फ़ बबलू को पुलिस ने हिरासत में लिया।