home page

पातन गांव के सरकारी स्कूल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। जिले के पातन गांव के सरकारी स्कूल में पीटीएम के दौरान साइंस टीचर के साथ हुई मारपीट मामले में गांव की पंचायत और शिक्षक संगठन पहले जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। उसके बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा से मिले। सभी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई और स्कूल में
 | 
पातन गांव के सरकारी स्कूल में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। जिले के पातन गांव के सरकारी स्कूल में पीटीएम के दौरान साइंस टीचर के साथ हुई मारपीट मामले में गांव की पंचायत और शिक्षक संगठन पहले जिला शिक्षा अधिकारी से मिले। उसके बाद डीआईजी बलवान सिंह राणा से मिले। सभी ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई और स्कूल में सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कहीं। प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि डीआईजी बलवान सिंह राणा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएंगे।

पातन गांव के सरकारी स्कूल में साइंस टीचर के साथ मारपीट

पुलिस की जिप्सी गश्त करेगी

डीआईजी बलवान सिंह राणा और जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने आए शिक्षक संगठनों ने बताया कि साइंस टीचर के साथ हुई मारपीट मामले में गांव में पंचायत हुई। पंचायत में ये बात निकल कर आई कि साइंस टीचर पर हमला करना निंदनीय है और टीचर की तरफ से किसी के साथ कोई मारपीट नहीं की गई है। इसी बात को लेकर गांव के पूर्व सरपंच और गणमान्य लोग हमारें साथ जिला शिक्षा अधिकारी से मिलने आए। गांव वालों ने अपना पक्ष रखा। उसके बाद सभी डीआईजी राणा से मिलने के लिए गए। वहां पर भी पंचायत ने बताया कि टीचर द्वारा कोई मारपीट नहीं की गई है। शिक्षक संगठन के सदस्यों ने कहा कि डीआईजी बलवान सिंह राणा ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। इसके अलावा स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए जाएंगे। पुलिस की जिप्सी गश्त करेगी। इस मौके पर आर्य संजय सहारण, राज सिंह मलिक, बलजीत पूनियां, पवन कुमार, जय भगवान बड़ाला, मंजीत, रणबीर बूरा आदि शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे। 

यह था मामला

अस्पताल में उपचाराधीन साइंस टीचर नरसिंह ने बताया था कि वह पातन गांव के सरकारी स्कूल में टीचर है। गत 25 अगस्त को स्कूल में दो छात्र आपस में लड़ रहे थे। दोनों को धमका दिया था। उसके बाद वे क्लास रूम में चले गए। अगले दिन सुबह स्कूल में पीटीएम थी। विद्वार्थियों के परिजनों को स्कूल में बुलाया था। आरोप है कि सुबह करीब पौने नौ बजे अचानक एक छात्र के परिजनों ने हमला कर दिया। हमला करने के वाले आधा दर्जन से अधिक थे। उनके हाथों में लाठिया भी थी। हमले के दौरान एक ने सिर पर ईंट से हमला दिया। जिस से सिर से खून बहने लगा। बाद में हमलावर मौके से फरार हो गए। स्कूल के बाकी अध्यापकगण उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए।