24 घंटे में सीआईए ने सुलझाई लूट की गुत्थी, 12 अन्य मामलों का भी खुलासा

HR BREAKING NEWS. LT फाइनेंस कंपनी मुख्यालय मुंबई के डबवाली कार्यालय में तैनात फील्ड अधिकारी रवि कुमार को लूटने के आरोप में CIA ने मुख्य आरोपी गांव पतली डाबर (थाना डिंग) निवासी हरमेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। उसके पास 32 बोर पिस्तौल बरामद हुआ है। 24 घंटे के भीतर लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों की पहचान कर ली है। संयोग से तीनों आरोपितों का नाम हैप्पी है। एक मुख्य आरोपी के गांव पतली डाबर का है तो दूसरा हैप्पी गांव नकौड़ा का रहने वाला है।
बता दें कि हरमेंद्र और कौड़ा निवासी हैप्पी ने शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गांव खुइयां मलकाना में रवि से 41 हजार 960 रुपए लूटे थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि तीनों हैप्पी दोस्त हैं। तीनों ने गिरोह बना रखा है। ये लोग पिछले करीब दो वर्ष में सिरसा और फतेहाबाद जिलों में एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। वारदात में बाइक और स्विफट डिजायर गाड़ी का प्रयोग करते थे।
DSP कुलदीप बैनीवाल और CIA प्रभारी अजय कुमार के अनुसार पतली डाबर निवासी हैप्पी की बुआ गांव खुइयां मलकाना में ब्याहा हुआ है। उसे पता था कि रवि एक से पांच तारीख तक गांवों में किश्तों की उगाही करने जाता है। उसने रेकी करके दोस्तों को सूचित किया। योजनाबद्ध तरीके से हरमेंद्र और नकौड़ा निवासी हैप्पी ने रवि की बाइक में लात मारकक उसे गिरा दिया। 32 बोर पिस्तौल से गोली चलाते हुए उससे पैसों से भरा बैग छीन ले गए थे। आरोपी को रविवार को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया गया है। इस दौरान उससे वारदात में इस्तेमाल बाइक और कार बरामद की जाएगी। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी 10वीं पास हैं। इनके परिजन खेती करते है। हरमेंद्र के पास करीब 20 एकड़ जमीन है। अय्याशी के शौक ने तीनों को अपराधी बना दिया। मुख्य आरोपी को छोड़कर दोनों साथी अविवाहित हैं।
इन मामलों का खुलासा
- छह माह पहले डिजायर गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर फरार हुए। गांव गोरीवाला, मांगेआना और चोरमार में ऐसी वारदात करने की बात कबूली।
- एक साल पहले मंडी डबवाली के बाजार में कपड़े की दुकान से 30 हजार रुपए लूटे थे।
- दो वर्ष पहले फतेहाबाद शहर में तीन तोला सोने की चेन छीनकर फरार हो गए थे।
- एक साल पहले ऐलनाबाद स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स से 40 हजार रुपए की लूट की थी।
- दो साल पहले सिरसा की हुड्डा कालोनी में एक तोला सोने की चेन छीनी थी।
- नकौड़ा गांव से 40 हजार रुपए छीने थे।
- डिंग थाना क्षेत्र में दो लड़कों पर फायर करके भाग गए थे। इस संबंध में धारा 307 के तहत केस दर्ज है।