कैथल में महाराजा अग्रसेन जयंती पर नही आएंगे सीएम, किसानों के विरोध के चलते रद्द किया कार्यक्रम

कैथल। हरियाणा के कैथल जिले में आज किसानों के साथ पुलिस-प्रशासन के टकराव की स्थिति बनी हुई है। देर रात से ही हरियाणा व पंजाब से किसान कैथल के नीम साहिब गुरुद्वारा में इकट्ठा हो रहे हैं। जो एसडीएम के घुटनों से नीचे गोली चलाने वाले बयान से खफा हैं। उनका कहना है कि टांगों की बजाय छाती पर गोली खाने की तैयारी चल रही है।
वहीं किसानों के इस रुख को देखते हुए सीएम ने कैथल आने का प्रोग्राम रद्द कर दिया है। अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में अब विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे। शाम 8 बजे होने वाला कार्यक्रम भी अब भाई उदय सिंह के किले की बजाय आरकेएसडी कॉलेज में होगा। वहीं किसानों के रवैये को देखते हुए कैथल जिले में कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस ने जगह-जगह नाके लगाए हैं। पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। ऐसे में अब क्या स्थिति रहती है ये देखना होगा।
किसानों को SDM की चेतावनी
कैथल एसडीएम संजय कुमार ने किसानों को कार्यक्रम का विरोध करने पर गोली चलाने की चेतावनी दी है। एसडीएम ने कहा है कि कार्यक्रम में कुछ करने पर फायरिंग की नौबत आई तो गोली घुटनों से नीचे ही चलेगी। इससे पहले करनाल एसडीएम आयुष सिन्हा ने किसानों के नाका तोड़ने पर सिर फोड़ने के आदेश दिए थे। वहीं बताया जा रहा है कि अब किसान कैथल एसडीएम के बयान से भी खफा हैं।
पहले अग्रवाल समाज फिर किसानों ने किया सीएम का विरोध
24 सितंबर को हुए डबल मर्डर के आरोपी की एक सप्ताह तक गिरफ्तारी न होने से खफा अग्रवाल समाज ने अग्रसेन जयंती में पहुंचने पर सीएम का विरोध करने का ऐलान किया था। उनकी मांग थी कि जयंती से पहले आरोपी गिरफ्तार होने चाहिएं। यदि गिरफ्तारी नहीं होगी तो वे सीएम का विरोध करेंगे।
उनके बाद सीएम के आने की सूचना पाकर किसानों ने विरोध का ऐलान कर दिया। इसके लिए दूसरे गांवों व प्रदेश के सभी टोल पर जाकर किसानों को कैथल आना का न्यौता दिया गया। इसलिए आज प्रदेश के कोने-कोने व पंजाब से किसानों के कैथल पहुंचने का सिलसिला जारी है।
किसान नेताओं का कहना है कि प्रशासन किसानों को गुमराह कर रहा है। वे ज्ञानचंद गुप्ता को मुख्यातिथि बताकर किसानों का ध्यान भटकाना चाहते हैं। लेकिन किसान भटकने वाले नहीं है। वे सीएम के कार्यक्रम का विरोध करने की अपनी तैयारी पूरी कर चुके हैं। हरियाणा-पंजाब के किसान कैथल पहुंच चुके हैं।
सीएम नहीं आएंगे
डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि वे अधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि करते हैं कि सीएम मनोहर लाल नहीं आएंगे। उनके स्थान पर विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मुख्यातिथि होंगे।