दिल्ली रक्षा मंत्रालय के एक कर्मी ने शादी का झांसा देकर छात्रा से किया रेप

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। दिल्ली रक्षा मंत्रालय में स्टेनोग्राफर के पद पर काम करने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी ने छात्रा को तेजाब फेंक कर चेहरा जलाने की धमकी भी दी है। इसके अतिरिक्त आरोपी ने युवती की अश्लील वीडियो और फोटो भी खींची है। फिलहाल इस मामले में पीड़िता ने शहर थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हिसार के रहने वाले युवक के खिलाफ धारा 376 टू, एन, 506 और 328 के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
श्मशान घाट के लॉकर से अस्थियां चोरी, आरोपित ने ताला तोड़ दिया वारदात को अंजाम
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया हिसार जिले के एक गांव की रहने वाली है और फिलहाल एक कॉलोनी में परिवार के साथ रहती हूं। उसने बताया कि शहर के कैमरी मार्ग पर रहने वाले ईश्वर के साथ नवंबर 2019 में एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में मुलाकात हुई थी। उस समय ईश्वर ने मेरा नंबर लिया था। उसके बाद लगातार आपस में बातचीत होती रही। उसने शादी करने का बात कहीं। उसने कहा क वह अभी रक्षा मंत्रालय में कोलाकता में तैनात हूं। वह 15 दिसंबर 2020 को हिसार आया। उसने मुझे एक होटल में बुलाया। जब उस से मुलाकात हुई तो उसने कहा कि वह शादी करना चाहता हूं। उसके बाद उसने नशीली कॉफी पिलाई। जब मुझे होश नहीं रहा तो उसने दुष्कर्म किया। उसके बाद गर्भपात वाली गोलियां भी खिलाई। तब आरोपी ने उससे कहा कि वह जल्द ही उससे शादी करने वाला है, इसलिए इस बारे में किसी से जिक्र न करे। इसी तरह वह लगातार दो साल तक जब भी हिसार आता तो उसे किसी होटल में बुलाता और उसके साथ रेप करता। इसी दौरान आरोपी ने उसकी वीडियो और फोटो भी अपने फोन में ले लिए। 5 सितंबर को उसने ईश्वर से शादी की बात कही तो ईश्वर मुकर गया। उसने कहा कि घरवाले उसकी कहीं और शादी कर रहे है। ऐसे में शादी नहीं कर सकता। अगर उसने इस बारे में किसी को शिकायत दी तो वह तेजाब डालकर उसका चेहरा जला देगा। मामले की जांच अधिकारी एएसआई राकेश कुमारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द की आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।