home page

दहेज : इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार – नेवी में तैनात अफसर ने दहेज के लिए दो बार गिराया अपनी पत्नी का गर्भ

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। पानीपत के प्रतिष्ठित बच्चों के एक डॉक्टर की बेटी ने नेवी में तैनात अफसर पति के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि पति ने शराब के नशे में मारपीट करके दो बार गर्भ गिरा दिया। सोते समय उस पर खौलता हुआ पानी भी डाला गया।
 | 
दहेज : इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार – नेवी में तैनात अफसर ने दहेज के लिए दो बार गिराया अपनी पत्नी का गर्भ

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। पानीपत के प्रतिष्ठित बच्चों के एक डॉक्टर की बेटी ने नेवी में तैनात अफसर पति के खिलाफ मॉडल टाउन थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि पति ने शराब के नशे में मारपीट करके दो बार गर्भ गिरा दिया। सोते समय उस पर खौलता हुआ पानी भी डाला गया। इसके बाद आरोपी पति ने कहा कि इस बार पानी की जगह तेजाब होगा। कई बार पंचायत में समझौता हुआ, लेकिन पति और ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला। केस दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें…

सोनीपत में पुलिस का डर हुआ खत्म, बदमाशों ने शराब के बहाने ठेका खुलवाकर की 3 ठेकों पर लूटपाट

2009 में हुई है शादी

मॉडल टाउन निवासी एक प्रतिष्ठित डॉक्टर की बेटी ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2009 दिल्ली निवासी इंडियन नेवी में तैनात विपुल मनोचा से हुई थी। शादी में पिता ने 50 लाख रुपए खर्च किए। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने की बात कहकर ताना मारने लगे। एक महीने के अंदर ही पति ने हाथ उठाना और अपने दोस्तों के सामने बेइज्जत करना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें…

किसान आंदोलन ने लिया नया रूप, प्रशासन ने पक्के मकान बनाने से रोका तो किसानों ने बीच का रास्ता निकाल बनाई झोपड़ियां

थोड़े-थोड़े समय बाद शराब पीकर पति मारपीट करता रहा। प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपने पिता से दो लाख रुपये लेकर ससुराल पक्ष को दिए। इसके बाद भी उसे अपने खर्च के रुपए मायके से लेने पड़ते थे। न्यू इयर की पार्टी पर पति से सभी के सामने उससे मारपीट की। घर आते समय रास्ते में उसे थप्पड़ मारता रहा। वह बेहोश हुई तो पानी डालकर होश में लाता था।

ये भी पढ़ें…

यौन शोषण : 35 प्रतिशत महिलाएं व 16 प्रतिशत पुरूष यौन शोषण के शिकार लेकिन केवल 11 प्रतिशत ही केस होते है दर्ज, लॉकडाउन के दौरान भारत में हर रोज 109 बच्चियों का हुआ शोषण

वर्ष 2011 में वह गर्भवती हुई तो टेस्ट कराने का दबाव बनाया। लड़का न होने पर बच्चा गिराने की बात कही। रोजाना की मारपीट के कारण मिस गैरेज हो गया। इसके बाद 2015 में गर्भवती होने के बाद भी प्रताड़ना जारी रही। शराब पीकर पति ने लात-मुक्कों से मारा। पेट में लात लगने के कारण इस बार भी मिसकैरेज हो गया। इसके बाद वह अपने मायके आ गई। पंचायत में पति ने माफी मांगी तो वह ससुराल चली गई। इसके बाद एक रात सास ने पति को भड़काया तो पति ने खौलता हुआ पानी डाल दिया और बोला कि अब पानी की जगह तेजाब डालूंगा। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पति, सास और ससुर के खिलाफ 5 धाराओं में केस दर्ज किया है।