home page

हिसार डीसी से मिलने पहुंचा फर्जी आईएएस, डीसी डॉ प्रियंका सोनी व आरोपी के बीच हुई बातचीत में हुआ सच्चाई का खुलासा

HR BREAKING NEWS. हिसार प्रशासन के सामने आज एक अजीबोगरीब मामला आया। सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति फर्जी आईएसएस बन डीसी के पास धन्यवाद करने पहुंचा। जिसपर शक होने पर डीसी डॉ प्रिंयका सोनी ने पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि डीसी द्वारा पुलिस को कोई लिखित शिकायत नही दी गई। जिसके बाद युवक व
 | 
हिसार डीसी से मिलने पहुंचा फर्जी आईएएस, डीसी डॉ प्रियंका सोनी व आरोपी के बीच हुई बातचीत में हुआ सच्चाई का खुलासा

HR BREAKING NEWS.  हिसार प्रशासन के सामने आज एक अजीबोगरीब मामला आया। सूत्रों के मुताबिक एक व्यक्ति  फर्जी आईएसएस बन डीसी के पास धन्यवाद करने पहुंचा। जिसपर शक होने पर डीसी डॉ प्रिंयका सोनी ने पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि डीसी द्वारा पुलिस को कोई लिखित शिकायत नही दी गई। जिसके बाद युवक व उसके साथ आयी युवती को करीबन 6 बजे छोड़ दिया गया।

दरअसल  युवक ने डीसी के हस्तक्षेप से अप्रैल में हिसार के एक निजी अस्पताल में कोविड का इलाज करवाया था। जिसका धन्यवाद करने वह डीसी प्रियंका सोनी के पास पहुंचा। आरोपी की पहचान 31 वर्षीय मनोज यादव के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवक  महेन्द्रगढ एरिया का रहने वाला हैं व एक एकेडमी चलाता है। साथ ही मैथेमेटिक का टीचर भी है।

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार सच्चाई तब उजागर हुई जब दोनो के बीच बातचीत शुरू हुई। डीसी द्वारा कुछ सवाल पुछे जाने पर वह जवाब नही दे पाया जिस पर डीसी को शक हो गया। उनके सिक्योरिटी इंचार्ज ने इसकी सुचना लघु सचिवालय स्थित चौकी इंचार्ज को दी। जिसके बाद युवक व युवती को काबू कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपनी सारी सच्चाई ब्यान कर दी। जिसके बाद उन्हें करीबन 6 बजे छोड़ दिया गया।