हिसार में सीएम विरोध के बाद गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने संभाली आईजी ऑफिस के घेराव की कमान, प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर किसानों ने किया रोड जाम

HR BREAKING NEWS. हिसार में किसान नेताओं पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार शाम को ये लोग सड़कों पर उतर आए। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने सैकड़ों किसानों के साथ हिसार के IG ऑफिस का घेराव कर दियाा, वहीं इसी के साथ हरियाणाभर में हाईवे जाम कर दिए गए। पानीपत में GT रोड पर, जींद में जींद-पटियाला हाइवे पर स्थित खटकड़ गांव में, करनाल में करनाल-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे, करनाल-असंध हाईवे बंद कर दिए गए। अन्य जिलों में भी जाम लगा दिए गए।
बता दें कि रविवार सुबह मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिसार में OP जिंदल मॉडर्न स्कूल में बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे। पहले से किए गए ऐलान के बावजूद कब मनोहर लाल हिसार पहुंचे और उद्घाटन करके निकल लिए किसानों को पताा ही नहीं चला। बाद में अलग-अलग तरफ से हिसार के जिंदल चौक की तरफ बढ़ रहे किसानों का पुलिस के साथ टकराव हो गया। कहा जा रहा है कि किसानों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इतना ही नहीं, हिसार में एक DSP को भी पीट दिया। इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा और तब कहीं जाकर हालात सामान्य हुए।

कुछ ही देर बाद सूबे में जाम लगने शुरू हो गए। पहले किसी और बात का गुस्सा था तो फिर किसी और बात का। किसानों ने शाम 7 बजे तक सड़क पर बैठकर पुलिस और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। किसानों का कहना है कि सरकार कानून तो वापस नहीं कर रही है, लेकिन किसानों पर लाठियां बरसाई जा रही है। इससे किसान किसी कीमत पर सहन नहीं करेगा। हालांकि हिसार में प्रदर्शन जारी है।

कहां-कहां रही जाम की स्थिति?
करनाल में बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों ने जाम लगा दिया कुरुक्षेत्र में अंबाला हिसार हाइवे पर सैनी माजरा और थाना टोल पर जाम लगाया किसान नेता राकेश टिकैत शाम को हिसार जाते समय जींद जिले के राजपुरा गांव से होते हुए निकले। यहां के अलावा जिले में रामराय, दनौदा, खटकड़ समेत कई जगहों पर जाम लगाया गया कैथल में जींद रोड पर तितरम मोड़, पाई और खरक पांडवा में किसानों ने जाम लगा दिया गया