home page

चार दोस्तों ने रची थी व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये की नकदी वसूलने की वारदात

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर फिर उसका अपहरण करने की योजना चार दोस्तों ने रची थी। मकसद था लाखों रुपये हड़पना। खास बात ये है कि इन चारों दोस्तों ने अपने चार दोस्तों को वारदात करने के लिए मोहरा बनाया। एक युवती को भी साथ में लिया। उन्हें
 | 
चार दोस्तों ने रची थी व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर लाखों रुपये की नकदी वसूलने की वारदात

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के एक व्यापारी को हनीट्रैप में फंसा कर फिर उसका अपहरण करने की योजना चार दोस्तों ने रची थी। मकसद था लाखों रुपये हड़पना। खास बात ये है कि इन चारों दोस्तों ने अपने चार दोस्तों को वारदात करने के लिए मोहरा बनाया। एक युवती को भी साथ में लिया। उन्हें हजारों रुपये का लालच दिया गया। यह खुलासा पकड़े गए दो आरोपितों से पूछताछ में हुआ है। शहर थाना पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों इस्लाइमापुर निवासी मुनीष और नरवाना निवासी गुरमित को अदालत में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान बाकी आरोपितों के ठिकानों का पता लगाएगी। फिलहाल मुख्य आरोपित और युवती फरार है।

शर्मसार : मां की मौत के 10 दिन बाद ही पड़ोसी ने दिखाया अपना हैवानित भरा चेहरा, 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म

तीस लाख रुपये मांगे

शहर थाना में दी गई शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कुछ दिन से फेसबुक पर एक युवती से चैटिंग होती थी। गत दिवस 11 बजे मैं ऑफिस में था। उस समय युवती का फोन आया कि मैं आपसे मिलना चाहती हूं और इस समय नागरिक अस्पताल के मोड पर खड़ी थी। उसका फोन आने के बाद गाड़ी लेकर उसके पास चला गया। युवती गाड़ी में बैठ गई और कहने लगी कि कोई काम है और एक होटल में ले गई। वहां पर उसने अपनी आईडी से कमरा लिया और हमनें अपनी मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए। बीस मिनट के बाद होटल से बाहर आ गए। फिर गाड़ी में बैठ कर शहर की तरफ आने लगे। इसी दौरान युवती ने कहा कि मुझे उल्टी आ रही है तो गाड़ी रोक दी। गाड़ी रोकते ही दो कार आई। एक कार को मेरी गाड़ी के आगे और दूसरी को पीछे खड़ा कर दिया। चार युवक गाड़ी से उतरे और मेरी गाड़ी में बैठ गए। फिर मुझे सुरेवाला चौक की तरफ ले गए। रास्ते में मारपीट की और मेरी वीडियो बना ली। पर्स भी छीन लिया जिसमें पांच हजार रुपये थे, कहा कि अगर तीस लाख रुपये नहीं दिए तो रेप का केस दर्ज करवा देंगे। फिर मैने घर पर बात की घरवालों ने कहा कि पांच छह लाख रुपये है। बाकी के मैं ऑफिस में जाकर दे दूंगा। फिर मुझे वे ऑफिस में ले आए। रास्ते में दो युवक गाड़ी से उतर गए। दो मेरे साथ आए।

सेंट्रल जेल वन के सामने दो पक्ष भिड़े, चाकू और डंडे चले, चार हुए जख्मी

मौके देखकर भाग गए

पीड़ित का कहना है कि दुकान में पहले से मेरा बेटा और उसके तीन दोस्त बैठे हुए थे। दोनों युवक भी अंदर आ गए। कॉफी पीने के बाद दोनों मेरी गाड़ी में बैठ गए और उसे लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। शहर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए देर रात को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर आरोपितों के खिलाफ धारा 120 बी, 364 ए, 379 ए, 379 बी, 388, 389, 506 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है।

जांच कर रहे है

व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसा कर उसका अपहरण और तीस लाख रुपये की डिमांड व पांच हजार रुपये और गाड़ी छीनने के मामले में दो आरोपितों को पकड़ा है। बाकी आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

इंस्पेक्टर कप्तान सिंह, शहर थाना प्रभारी, हिसार