पिक अप लूटने वालों में से हिसार पुलिस ने एक को पकड़ा, दो आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस कंट्रोल रूम हिसार में टेलीफोन से एक सूचना प्राप्त हुई कि पटेल नगर हिसार निवासी नरेशपाल चोट लगने के कारण सरकारी अस्पताल में दाखिल है। जिस पर थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम के अस्पताल पहुंचने पर नरेशपाल ने शिकायत दी कि वह बोलेरो पिकअप गाड़ी मे सब्जी मण्डी हिसार से अमरुद भरकर राजगढ के लिए रात को चला था। शुक्रवार रात करीब 12.30 बजे जब वह गाडी लेकर गंगवा बाइपास हाईवे पुल के नजदीक पंहुचा तो पिछे से एक मोटर साईकिल सवार तीन युवकों ने मोटर साईकिल गाडी के आगे लगा पिक अप गाडी रुकवा ली। मोटर साईकिल पर नम्बर प्लेट नही थी। उनमे से दो लडके मोटर साईकिल के नीचे उतरे और मेरी गाडी की खिडकी खोलकर मेरी गाडी मे चढकर मुझे साइड मे कर दिया। गाडी मे बैठे दोनो लडको ने कहा कि जोगेन्द्र तूँ मोटर साईकिल लेकर हमारे पीछे आजा तथा गाडी आर्य नगर की तरफ भगा ली। थोडी दूर जाकर मुझे एक व्यक्ति ने छुरी दिखाई तथा दुसरे ने मेरी जेब से पर्स व मोबाईल छीन लिया। मेरे पर्स मे 8300 रुपये व आधार कार्ड ,ड्राईविंग लाईसेंस ,ATM कार्ड था। फिर मुझे बिश्नोई होटल से आगे चलती हुई पिक गाडी से हाईवे पर फेंक दिया और मेरी पिक अप गाडी को छिन कर ले गए । गाडी से फैंकने पर मुझे दाहिने पैर के पंजे व घुटने पर चोटे लगी फिर मैने बिश्नोई ढाबा पर जाकर एक व्यक्ति से मोबाईल फोन लेकर 112 न0 पर फोन किया और मेरे घर पर सुचना दी तो मेरे घरवाले व पुलिस मौका पर आ गई तथा मुझे सरकारी हस्पताल हिसार ले आये। जहां पर ज्यादा चोट लगने के कारण डॉक्टर ने ईलाज के लिए दाखिल कर लिया। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत पर थाना आज़ाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 394/34 आईपीसी के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस ने मामला संज्ञान में आते ही सभी पीसीआर, राइडर, सीआईए यूनिट, एसएचओ मोबाइल को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। जिसके फलस्वरूप पीसीआर 20 ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल पर भाग रहे गंगवा निवासी जोगिंद्र सिंह को वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित काबू कर किया। तथा राइडर नंबर 21 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को उपरोक्त गाड़ी को गांव कैमरी से डाबड़ा की तरफ जाती दिखाई दी राइडर नंबर 21 के पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी का पीछा किया। पुलिस का बढ़ता दबाव देख कर दोनो आरोपी छीनी गई गाड़ी को गांव लाडवा के पास छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए। पुलिस टीम ने गांव लाडवा के पास लूटी गई गाड़ी को बरामद किया।
पुलिस टीम द्वारा प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपी जोगिंद्र ने बताया कि मैं मेहनत मजदुरी का काम करता हूँ । अनिल व मोनू के साथ मैंने रिलायंस पट्रोल पम्प से थोड़ी बैठकर योजना बनाई कि आज कोई गोड़ी को लुटते है फिर मोनु मोटरसाइकिल लाया और हम तीनो मोटरसाईकिल पर बैठकर गंगवा बाईपास की तरफ गए । हमने मोटरसाईकल को एक पिकअप गाड़ी के आगे अड़ा दिया और गाड़ी में बैठ ड्राइवर से मोबाईल फोन , पैसे व कागजात छीन लिए। इसके बाद मोनु व अनिल उपरोक्त गाडी और ड्राइवर को लेकर आर्य नगर की तरफ चले गए और मुझे मोटरसाइकिल पर भागते हुए पुलिस ने काबू कर लिया।
आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज अदालत में पेश कर एक दिन रिमांड पर लिया गया है। बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।