हिसार पुलिस ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वालो को किया गिरफ्तार, 35 लाख की ठगी का मामला, फर्जी कागजात बना दते थे झांसा
एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को हिसार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि यूपी से गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी भारतीय रिजर्व बैक की फर्जी रसीद और भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के फर्जी दस्तावेज अपने लैपटॉप से तैयार करके लोगों को झांसा देते थे। 35 लाख की ठगी के मामले में इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपी छोटेलाल और अनुमेंद्र प्रताप पचौरी NOIDA के सेक्टर-56 रहने वाले है। दोनों ने फर्जी बीमा पॉलिसी कर, फिर उस पॉलिसी पर मोटा लोन दिलवाने का झांसा देकर 35 लाख रुपए ठग लिए थे। दरअसल, फतेहाबाद के हसंगा वासी बैंक कर्मचारी छबीला राम ने 35 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज करवाया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि, दोनों आरोपियों ने पहले बिमा पॉलिसी की उसके बाद उसपर मोटा लोन दिलवाने की बात की थी।
पूछताछ करने पर आरोपी छोटे लाल ने बताया कि, कि वह NET AMBIT कम्पनी सैक्टर 132 नोएडा में कॉल सेंटर में नौकरी करता था। जो सभी बीमा कम्पनियों का बीमा कराती थी। वहीं से उसके दिमाग में ये गलत विचार आया। उसने वहां से लोगों की जानकारी लेकर गलत तरीके से लोगों का बीमा पॉलिसी पर लोन करवाने का लालच दिया। आगे उसने बताया कि, ऐसे ही झूठ बोलकर उनसें लोगों से पैसे हड़पकर पैसा कमाए हैं।
अपने साथी अनुमेन्द्र प्रताप के साथ मिलकार 2019 में एक आनलाइन वेबसाइट 99.com बनाई थी। इससे लोगो की बीमा पॉलिसी का डाटा लेकर लोगों के मोबाइल पर फर्जी नाम बताकर फोन करते थे और उनको बीमा पॉलिसी की जानकारी देते थे। लोगों को यकीन दिलाने क्ले लिए की वे फर्जी नहीं है, वे लोगो के पास मोबाइल फोन पर वॉट्सऐप के माध्यम से IGMS विभाग के मैनेजर के फर्जी ID कार्ड और भारतीय रिजर्व बैक की फर्जी रसीद और भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के फर्जी दस्तावेज अपने लैपटाप पर तैयार करके भेजते थे।
थाना साइबर क्राइम की टीम ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने की कोशिश करेगी।
