फतेहबाद में युवक ने थाना प्रभारी को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, वीडियो वायरल

फतेहबाद। फतेहाबाद के जाखल सिटी में शनिवार देर शाम कुछ युवकों ने पुलिस टीम के साथ बीच सड़क पर हाथापाई की। आरोपियों ने थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी दी और हिरासत में लिए उनके दो साथियों को छुड़वाने की कोशिश भी की। जाखल टीम ने दो युवकों को चेकिंग के लिए रुकवाया था। उसी के बाद यह पूरा हंगामा शुरू हुआ। युवकों द्वारा पुलिस टीम के साथ बीच सड़क पर की गई बदतमीजी की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य वहां से भाग गए।
मामला शनिवार शाम करीब 6 बजे का है। जाखल-बुढलाडा रोड पर पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान उन्होंने पंजाब की तरफ से बाइक पर आ रहे 2 युवकों को चेकिंग के लिए रुकवाया। इससे गुस्साए युवकों ने वहां पर अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया और पुलिस टीम के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिहाग मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद हंगामा और ज्यादा बढ़ गया और एक युवक ने थाना प्रभारी को वर्दी उतरवाने की धमकी दे डाली। युवकों ने पुलिस टीम के साथ हाथापाई करते हुए हिरासत में लिए अपने साथियों को छुड़वाने का प्रयास किया और पुलिस की गाड़ी को रुकवाने के लिए उसके टायर के नीचे अपना पैर तक फंसा दिया।
थाना प्रभारी बिजेंद्र सिहाग ने कहा कि चेकिंग के दौरान एक युवक और उसके साथी अन्य युवकों ने पुलिस के साथ हाथापाई की। इसी के चलते पुलिस ने दो युवकों को काबू कर लिया है। दोनों को नामजद करते हुए इनके अन्य साथियों के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।