home page

खराब के लिए पैसे नहीं मिले तो पहले दो बेटियों को दिया जहर और फिर…

पलवाल। जब एक शराबी को शराब के पैसे नहीं मिले तो उसने अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। जहर के प्रभाव से लड़कियों की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं उनके पिता का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में चिरवाड़ी निवासी पूर्ण की शिकायत पर उसके
 | 
खराब के लिए पैसे नहीं मिले तो पहले दो बेटियों को दिया जहर और फिर…

पलवाल। जब एक शराबी को शराब के पैसे नहीं मिले तो उसने अपनी दो बेटियों को जहर देकर खुद भी जहर खा लिया। जहर के प्रभाव से लड़कियों की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं उनके पिता का इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में चिरवाड़ी निवासी पूर्ण की शिकायत पर उसके बेटे के खिलाफ जहर देकर अपनी बेटियों की हत्या करने और खुद सुसाइड का प्रयास करने का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

आरोपी की मां पूर्ण ने बताया कि मेरा बेटा करतार शराब का आदी है। 23 तारीख को करतार ने मुझसे शराब के लिए रुपये मांगे थे, मैंने उसे शरबा के लिए रुपये नहीं दिए और मैं काम पर चली गई। इसके बाद करतार ने गुस्से में आकर अपनी चार साल की बेटी गुंजन व छह वर्षीय बेटी अंशु को जहर दे दिया और खुद भी जहर खा लिया।

उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसने बताया कि उसने दोनों बेटियों को जहर दे दिया है और खुद भी जहर खा लिया है। इसके बाद परिजन करतार और उसकी दोनों बेटियों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला नागरिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए नल्हड़ के लिए रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान लड़कियों की मौत हो गई और करतार का इलाज चल रहा है। करतार के पिता का आरोप है कि करतार ने अपनी लड़कियों को जहर देकर मारा है और खुद आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

News Hub