home page

नीलोखेड़ी में युवक ने 5 लोगों को गाड़ी से कुचला, पुलिस जांच में जुटी

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी कस्बे में एक युवक ने गाड़ी से 5 लोगों का कुचल दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी हिमाद्री ने भी मौके का मुआयना किया और आरोपी को
 | 
नीलोखेड़ी में युवक ने 5 लोगों को गाड़ी से कुचला, पुलिस जांच में जुटी

करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी कस्बे में एक युवक ने गाड़ी से 5 लोगों का कुचल दिया। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि चार घायलों का इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी हिमाद्री ने भी मौके का मुआयना किया और आरोपी को पकड़ने के आदेश दिए।

मृतका के परिजनों ने बताया कि कॉलोनी का युवक अक्सर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है। उनके घर में शादी के कारण मेहमान और बच्चे आए हुए हैं तो इसलिए उन्होंने युवक को गाड़ी आराम से चलाने के लिए समझाया तो वह तैश में आ गया और वारदात अंजाम दे दी।

आगे और पीछे का पहिया ऊपर से निकला
हैफेड कॉलोनी नीलोखेड़ी निवासी रितू ने बताया कि अजय रोजाना यहां से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर निकलता है। उनके घर में परसो शादी थी। कल उनके घर में रिस्पेशन का कार्यक्रम था। सुबह के समय घर के बाहर खड़े होकर परिवार के सदस्य बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एंडेवर गाड़ी चलाते हुए आया और घर के सामने रैंप पर खड़े सदस्यों के ऊपर चढ़ा दी। टक्कर लगने से सभी नीचे गिर गए और चाची राजी के ऊपर से आगे और पीछे वाला पहिया गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ताऊ सुभाष और भाभी की हालत भी गंभीर है। मां की टांग टूट गई है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

जानबूझकर चढ़ाई गाड़ी, जल्द करेंगे गिरफ्तार
एएसपी हिमाद्री ने बताया कि एक महिला की मौत हुई है। कई घायल हैं। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक की जांच में सामने आया कि युवक ने जानबूझकर गाड़ी चढ़ाई है।