रेवाड़ी कोविड जेल से बंदियों के फरार होने के मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट व डिप्टी सुपरिंटेडेंट सस्पेंड

HR BREAAKING NEWS. हरियाणा के रेवाड़ी जिले में कोविड-19 स्पेशल जेल से बंदियों के फरार होने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए रेवाड़ी जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नरेश गोयल को सस्पेंड कर दिया है। रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर स्थित फिदेडी में बन रही निर्माणाधीन जेल को कोरोना की दूसरी लहर के समय प्रदेश की पहली कोविड-19 स्पेशल जेल बनाया गया था। इसमें प्रदेशभर से 500 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव बंदियों को शिफ्ट किया गया था।
8 मई की रात जेल की बैरक में बंद 13 बंदी 8 फीट ऊपर लगे एक जंगले को तोड़कर फरार हो गए थे। ये सभी बंदी कोरोना पॉजिटिव थे। इन सभी पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, स्नैचिंग जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। 8 से ज्यादा बंदी पकड़े जा चुके है। लेकिन अभी कुछ कैदी फरार चल रहे हैं। बंदियों के जेल से फरार होने के मामले की जांच उच्च स्तर पर की जा रही थी। अब जेल विभाग ने इस मामले में जेल सुपरिंटेंडेंट अनिल कुमार और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नरेश गोयल के खिलाफ कार्रवाई की गई है।