बरवाला के खेड़ी बर्की निवासी ने जहर निगल दी जान, नाराज पत्नी को लेने गया था ससुराल

HR BREAKING NEWS, HISAR बरवाला के खेड़ी बर्की निवासी बीरू (40) ने जहर निगल कर जान दे दी। मौत से एक दिन पहले बीरू अपनी नाराज पत्नी नूरी को लेने फतेहाबाद के तलवाड़ा गांव में अपनी ससुराल गया था। वहां पर बीरू के ससुरालवालों ने बेइज्जत कर धक्के मारकर घर से निकाल दिया।
बेइज्जती से आहत होकर घर आकर बीरू ने जहर निगल लिया। बीरू को इलाज के लिए Agroha Medical में भर्ती करवाया गया। सोमवार देर शाम बीरू की मौत हो गई। बीरू के चार बच्चे हैं, इनमें बडे़ की उम्र 10 साल है। मृतक बीरू खेतों में रखवाली का काम करता था। पुलिस ने इस मामले में बीरू के भाई रामअवतार की शिकायत पर पत्नी नूरी, ससुर महाबीर और सास कृष्णा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।
रामअवतार ने बताया कि उसके भाई बीरू और लीलाराम की शादी तलवाड़ा वासी नूरी व बंधना के साथ हुई थी। शादी के बाद अक्सर उसके भाई बीरू की पत्नी नूरी नाराज होकर अपने मायके चली जाती थी। इस बारे में कई बार पंचायत भी हुई थी। अब दोबारा से छह माह पहले ही नूरी फिर से अपने मायके चली गई थी। उसका भाई बीरू अपनी पत्नी नूरी को लेने ससुराल गया था। वहां से आने के बाद उसने घर आकर जहर खाकर जान दे दी। पुलिस मंगलवार को मृतक बीरू का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।