home page

सिर पर हथौड़ा मार कर की गाय की हत्या,एक महीने पहले रखे गए नौकर पर आरोप

HR BREAKING NEWS अंबाला। अंबाला में एक युवक ने सिर पर हथौड़ा मारकर गाय की हत्या कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। उधर गोरक्षकों ने भी आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि
 | 
सिर पर हथौड़ा मार कर की गाय की  हत्या,एक महीने पहले रखे गए नौकर पर आरोप

HR BREAKING NEWS

अंबाला। अंबाला में एक युवक ने सिर पर हथौड़ा मारकर गाय की हत्या कर दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है। उधर गोरक्षकों ने भी आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो वे प्रदर्शन करेंगे। दरअसल लक्ष्मी नगर के रहने वाले जयप्रकाश जिंदल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने कुछ गाय रखी हुई हैं। इन गाय की देखभाल के लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश के जिला बाराबांकी के गांव मांझा रायपुर निवासी ओम प्रकाश को नौकरी पर रखा हुआ था।

जयप्रकाश जिंदल ने बताया कि मंगलवार को वह अपने पिता को चेकअप के लिए अस्पताल लेकर गया था। पीछे से आरोपी ओमप्रकाश ने गाय के सिर पर हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी। उसने बताया कि पड़ोसियों की उस पर नजर पड़ गई थी।

जिसके बाद आरोपी ओमप्रकाश फरार हो गया। हालांकि पड़ोसियों ने उसे काबू करने का प्रयास किया था। मगर वह हाथ नहीं आया। जिंदल ने बताया कि जब वह घर पहुंचा तो उसने देखा कि जिस जगह पर गायों को को रख जाता था वह कमरा खून से लथपथ है। इसी आधार पर गाय की हत्या का शक पुख्ता हो गया। पड़ोसियों ने उसे खुद गाय के सिर पर हथौड़े से वार करते हुए देखा था।

News Hub