home page

महिला एसआई का बैग काटकर लाखों की नकदी और हीरो का हार चोरी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। रोडवेज की बस में सवार होकर हिसार से टोहाना जा रही महिला पुलिस कर्मी के साथ चोरी की घटना हुई। चोर महिला के बैग को काट कर लाखों रुपये की नकदी के अलावा हीरो का हार चोरी कर ले गए। महिला मध्यप्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत है। इस
 | 
महिला एसआई का बैग काटकर लाखों की नकदी और हीरो का हार चोरी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। रोडवेज की बस में सवार होकर हिसार से टोहाना जा रही महिला पुलिस कर्मी के साथ चोरी की घटना हुई। चोर महिला के बैग को काट कर लाखों रुपये की नकदी के अलावा हीरो का हार चोरी कर ले गए। महिला मध्यप्रदेश पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत है। इस संबंध में महिला एसआई शमीम राणा ने बरवाला पुलिस थाना में शिकायत दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बैंग की चैकिंग करने के बहाने सरेराह एक किलोग्राम सोना चोरी कर ले गए बदमाश

मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली एसआई शमीम राणा ने बताया कि वह एमपी पुलिस में मनसौर में एसआई के पद पर तैनात हैं। रविवार को वह अपनी मायके वालों से मिलने के लिए फतेहाबाद के टोहाना जा रही थी। सुबह करीब 11 बजे वह हिसार से रोडवेज की बस में टोहाना के लिए रवाना हुई। जब बस बरवाला पहुंची तो उन्होने पानी पीने के लिए बैग में से बोतल निकाली तो बैग कटा हुआ मिला व सामान भी गायब था। शमीम राणा के अनुसार, चोर उनके बैग को जिप के अंदर से काटकर उसमें से एक हीरो का हार, 50 हजार की नकदी, लॉकेट, मंगल सूत्र, सोने की चार अंगूठी, पुलिस का आईकार्ड व बैंक एटीएम गायब ले गए। शमीम राणा के अनुसार, चोर उनके बैग से करीबन तीन लाख का सामान ले गए हैं। घटना के बारे में बरवाला थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।