home page

मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बोला हमला, दामाद समेत तीन घायल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर की एक कॉलोनी में देर रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर दंपति और उनके बेटे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। उसके बाद घायल हालत में तीनों को
 | 
मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बोला हमला, दामाद समेत तीन घायल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर की एक कॉलोनी में देर रात कुछ लोगों ने घर में घुसकर दंपति और उनके बेटे के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी दी। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। उसके बाद घायल हालत में तीनों को उपचार के लिए शहर के नागरिक अस्पताल में भर्तीँ कराया गया। घायल युवक ने अपने मायकों वालों पर मारपीट करने के आरोप जड़े है। वहीं घायल हुए युवक की पत्नी ने अपने ससुर पर छेड़छाड़ और सास पर मारपीट का आरोप जड़ा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर भी दर्ज की है। वहीं मारपीट मामले में पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए है।

न्योली कलां गांव के सरकारी स्कूल से दो एजुसेट चोरी कर ले गए चोर

अस्पताल में उपचाराधीन घायल महिला ने बताया कि गत दिसंबर में बेटे की शादी फतेहाबाद जिला की रहने वाली एक युवती से की थी। युवती एक अस्पताल में काम करती है और बेटा भी प्राइवेट जॉब करता है। शादी के कुछ दिन बाद ही बहू ने परेशान करना शुरू कर दिया। कई बार आपस में पंचायत भी हुई। उसके बाद भी बहू ने परेशान करना नहीं छोड़ा। गत दिवस दोनों पक्षों के बीच फिर से पंचायत हुई।  पंचायत के बाद बहू घर पर आई और अपना सारा सामान ले गई। आरोप है कि उसके जाने के बाद बहू के परिजन घर पर आए और घर के अंदर घुस कर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीचबचाव किया। उसके बाद जख्मी हालत में उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस को दी गई शिकायत में विवाहिता ने आरोप लगाया कि ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और सास ने मारपीट की। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।