home page

हिसार के पटेल नगर में हुए हत्यकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार। पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस के द्वारा गठित पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से पटेल नगर निवासी अमित उर्फ शिखंडी की हत्या के आरोप में शास्त्री नगर निवासी विकास उर्फ मिचू और पटेल नगर निवासी सनी को थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 302/506/120बी और आर्म्स एक्ट के
 | 
हिसार के पटेल नगर में हुए हत्यकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिसार। पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस के द्वारा गठित पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से पटेल नगर निवासी अमित उर्फ शिखंडी की हत्या के आरोप में शास्त्री नगर निवासी विकास उर्फ मिचू और पटेल नगर निवासी सनी को थाना सिविल लाइन में आईपीसी की धारा 302/506/120बी और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अंकित अभियोग संख्या 202 दिनाक 07.06.2021 में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि विकास उर्फ मिचु और अमित उर्फ शिखंडी का पहले भी पैसे का लेन देन था। वारदात के दिन तीनो ने शराब पी रखी थी और दोबारा फिर से शराब पी ली तथा किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। अमित उर्फ शिखड़ी सनी को पीट रहा था जिस पर विकास उर्फ मीचू ने अमित उर्फ शिखड़ी पर चाकू से कई वार किए। जिससे अमित उर्फ शिखंडी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सनी एक सफाई कर्मचारी है। उसी दिन उसे वेतन मिला था और विकास उर्फ मीचू पहले मीट का काम करता था।

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक विकास उर्फ मीचु हत्या के मामले में 5 साल की सजा काटने के बाद हाई कोर्ट से जमानत पर रिहा है। इसके अलावा भी विकास उर्फ मीचू ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि मुझ पर लड़ाई झगडे के भी अभियोग अंकित हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। आरोपियों को कल पेश अदालत कर रिमांड पर लिया जाएगा।