रोडवेज परिसर में दो यूनियनों के पदाधिकारी आपस में भिड़े
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। बस अड्डा परिसर में दो यूनियनों के पदाधिकारी आपस में भिड़ गए। हालात ये बन गए कि दोनों तरफ से लात घूसे चलने लगे। दो लोगों को चोटें आई। घायल हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों यूनियनों के पदाधिकारियों पर आरोप प्रत्यारोप लगाए है। हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को गेट मीटिंग करने का ऐलान किया है। अस्पताल में उपराधीन रामसिंह बिश्नोई ने बताया कि वे डिपो की कैंटीन में बैठे चाय पी रहे थे।
नहीं रहे बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, हार्ट अटैक से हुई मौत
इसी दौरान दूसरी यूनियन से जुड़े राजपाल नैन, राजबीर दुहन, रणबीर सोरखी व दो तीन अन्य आए और आते ही कहने लगे कि तुमने हमारी शिकायतें कर रखी है, हमारे को जो सजा हुई है, उसके बारे में कर्मचारियों में प्रचार कर रहे हो, तीन—चार दिन पूर्व एक फ्लाइंग बस का वीडियो वायरल होने व उस वीडियो में रणबीर सोरखी व अन्य के शराब पीते हुए व ताश खेलते हुए दिखाए जाने को लेकर भी इन्होंने नाराजगी जताई और कहा कि आज इसको छोड़ेगे नहीं। रामसिंह के अनुसार जब मैने उन्हें ऐसा भी कुछ होने से मना किया तो ये गाली—गलौच करने लगे और इन सभी ने मेरे उपर कुर्सिंयां उठाकर फेंकी और आसपास पड़ी लाठियों—डंडों से हमला कर दिया। उधर, यूनियन के राज्य प्रधान दलबीर किरमारा ने डिपो प्रधान रामसिंह बिश्नोई पर हुए हमले की निंदा की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार सुबह गेट मीटिंग करके कर्मचारियों के सामने पूरा मामला रखेंगे। वहीं दूसरे पक्ष के राजपाल नैन का कहना है कि रामसिंह बिश्नोई और अन्य ने हमला कर दिया। जबकि हम आराम से बैठे हुए थे।
