home page

Road Accident in Kaithal : Kaithal से बनभौरी मेले में जा रहे युवक Road Accident का शिकार, 3 की मौत

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के Kaithal जिले में सोमवार अलसुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है और 3 युवक गंभीर रूप रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा कैथल-जींद रोड पर सिरसा ब्रांच नहर के पास हुआ। वहीं इस मामले
 | 
Road Accident in Kaithal : Kaithal से बनभौरी मेले में जा रहे युवक Road Accident का शिकार, 3 की मौत

 

HR BREAKING NEWS. हरियाणा के Kaithal जिले में सोमवार अलसुबह करीब 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है और 3 युवक गंभीर रूप रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसा कैथल-जींद रोड पर सिरसा ब्रांच नहर के पास हुआ। वहीं इस मामले में ड्राइवर की लापरवाही बताई जा रही है।

https://www.facebook.com/hrbreakingnews/videos/759332474773567/

राहगीरों ने हादसे की खबर पुलिस को दी। तितरम थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के लिए कैथल के नागरिक अस्पताल में भिजवाए गए हैं।

Murder in Faridabad : फरीदाबाद में व्यापारी का दिनदिहाड़े अपहरण, हत्या(Murder)

तितरम थाना SHO राजफूल ने बताया कि हादसे में कलायत निवासी 19 वर्षीय सन्नीपाल, 24 वर्षीय सन्नी, 20 वर्षीय अंकित की मौत हुई है। वहीं घायल गुरदीप, संजय व दीपक का उपचार चल रहा है। मृतक और घायल युवक बनभौरी मेले में जाने के लिए निकले थे कि रास्ते में हादसे (Road Accident) का शिकार हो गए।

Murder In Karnal: Karnal में सामने आए मौत के दो मामले- बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई, बंद घर में मिली ITI के रिटायर्ड इंस्ट्रक्टर की लाश; पधाना गांव में बोरी में से निकला शव

उपचाराधीन कैथल निवासी 22 वर्षीय गुरदीप ने बताया कि रविवार शाम को कलायत निवासी उसके मामा का लड़का संजय अपने दोस्तों के साथ उसके पास आया। उन्होंने मां बनभौरी मेले में जाने का प्लान बनाया। रात को करीब 12 बजे वे मेले के लिए चल दिए।

Lathicharge on farmers. रणबीर गंगवा का विरोध करने पहुंचे किसानों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

करीब 10 किलोमीटर आगे तितरम मोड़ पर वे रुक गए। वहां ढाबे पर खाना खाया और कुछ देर बैठकर बातचीत की। करीब 3 बजे वे वापस आ रहे थे तो कैथल से 4 किलोमीटर दूर सामने से आ रहे ट्रक की तेज लाइट चालक संजय की आंखों में लगी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह खेतों में जा पलटी। Road Accident में तीन लोगों की मौत व 3 लोग घायल हो गए।

News Hub