सड़क हादसा : कैबिन तहस-नहस पर ड्राइवर को नही आयी एक भी खरोंच

HR BREAKING NEWS. जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…। यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ होती दिखाई दी, जब केबिन तहस-नहस हो गया, लेकिन उसमें बैठे ड्राइवर को खरोंच तक नहीं आई। हादसा रेवाड़ी शहर के हुडा बाईपास पर हुआ। आगे चल रहे ट्रॉले के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रहे ट्रॉले का अगला हिस्सा (केबिन) टूटकर चकनाचूर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने मंजर देखा तो उनके होश उड़ गए। एक बार तो लगा की शायद ही ट्रॉला चालक की जान बच पाई होगी, लेकिन हुआ ऐसा नहीं। वह सही सलामत कूदकर बाहर आ गया। उसे एक खरोंच तक नहीं आई। हालांकि हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया, लेकिन चालक के बचने पर सभी ने राहत की सांस ली। हादसे की सूचना पुलिस को भी दी गई।
जानकारी मिलते ही सदर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ट्रॉलों को सड़क से हटा दिया। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।