सरेराह बदमाशों ने दवा लेकर घर लौट रही बुजुर्ग महिला से कानों की बालियां छीनी
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार शहर के शांति नगर में सरेराह बाइक सवार दो बदमाशों ने 70 साल की बुजुर्ग महिला से कानों की बालियां छीन ली। छीनाझपटी में दोनों कान फट गए। बुजुर्ग ने शोर मचाया लेकिन उस समय गली में कोई नहीं था। बदमाश मौके का फायदा उठा कर फरार हो गए। लहुलूहान हालत में महिला अपने घर पहुंची। और परिजनों को आपबीती सुनाई। परिजन बाद में महिला को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए। घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पीड़िता कृष्णा देवी कुंजलाल गार्डन की रहने वाली है।
टॉयलेट में भ्रूण फंसने से गैंगरेप के मामले का हुआ खुलासा, पुलिस ने सीसीटीवी खंगाल लगाया युवती का पता
कोई नहीं था गली में
कुंजलाल गार्डन में रहने वाली करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला कृष्णा देवी ने बताया कि शनिवार सुबह दवा लेने के लिए परिचित डॉक्टर के पास डोगरान मोहल्ला गई थी। वहां पर कुछ समय लग गया। दोपहर को दवा लेने के बाद घर की तरफ लौट रही थी। जैसे ही शांति नगर में पहुंची तो बाइक पर सवार दो युवक आए। बाइक के पीछे बैठा युवक नीचे उतरा। उसने पीछे से मेरा मुंह दबा लिया। फिर झपटामार कर दोनों कानों की बालियां छीन ली। छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग होने के कारण कामयाब नहीं हो पाई। फिर दोनों युवक बाइक लेकर फरार हो गए। जिस समय वारदात हुई उस समय गली में कोई नहीं था। जैसे तैसे कर घर पहुंची और परिवार वालों को इस बारे में बताया।
तीन भाईयों का अपहरण कर 50 लाख की फिरौती मांगने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार
बाइक से टकराते हुए बचे
कुंजलाल गार्डन में रहने वाले उमेश ने बताया कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों का चेहरा ढका हुआ था। शांति नगर में वारदात को अंजाम देने के बाद जब बाइक सवार युवक हमारी गली की तरफ मुड़े तो सामने से आ रहे राजू से टकराते टकराते बचे। राजू ने कहा कि इतनी तेज बाइक चला रहे हो ऐसा लगता है कहीं चोरी कर आए हो। उसके बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए। उनके जाने के बाद पता चला कि दोनों युवक छीना झपटी कर के गए है।
