Honey Trap : हनी ट्रैप के मामले में फंस ISI को जानकारी देने के मामले में एक और गिरफ्तार, सिरसा से है आरोपी…
HR BREAKING NEWS. हनी ट्रैप (Honey Trap) के मामले में फंस कर अपने देश की खुफिया जानकारी पड़ोसी देश पाकिस्तान की एजेंसी ISI के साथ साझा करने के नए मामले SSOC के सामने आ रहे हैं। हाल ही में 3 दिन पहले एक भारतीय सेना के जवान क्रुणाल कुमार को पकड़ने के बाद अब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC) ने एक और जासूस काबू किया है। पाकिस्तान को इंडियान आर्मी और एयरफोर्स की जानकारियां देने वाला यह जासूस भी हनीट्रैप (Honey Trap) में फंसकर पाकिस्तान खुफिया एजेंसी (ISI) को जानकारियां दे रहा था। आरोपी को पठानकोट में कैंटोनमेंट के पास स्थित क्रशर से गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी की पहचान हरियाणा के सिरसा स्थित बरनाला रोड निवासी मनदीप सिंह (35) के रूप में हुई।
SSOC के सीनियर अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस आरोपी को भी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी (ISI) की एजेंट नेहा सिंह ने फेसबुक पर संपर्क किया। एक साल पहले नेहा ने आरोपी मनदीप को अपने प्यार के जाल में फंसाया और उससे पैसों के बदले भारतीय सेना की जानकारियां हासिल की। मनदीप ने SSOC को जानकारी दी है कि एजेंट नेहा ने अपनी पहचान बैंगलोर में जॉब करने वाली IT प्रोफेशनल के रूप में दी। उसने अमृतसर और पठानकोट कैंटोनमेंट और पठानकोट एयरबेस की जानकारियां देने को कहा। हर असाइनमेंट के लिए उसे पैसे दिए जा रहे थे। उसे पैसे किस तरीके से भेजे गए SSOC इसकी विस्तृत जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।
यूके और भारतीय नंबरों से बात करती थी पाक एजेंट
SSOC की शुरुआती जांच में आया है कि मनदीप ने अमृतसर व पठानकोट कैंटोनमेंट और पठानकोट एयरबेस की जानकारियां व्हाट्स एप के माध्यम से भेजी था। इतना ही नहीं आरोपी मनदीप ने एक भारतीय व्हाट्स एप नंबर भी नेहा को लाकर दिया। इसी से वे दोनों बात किया करते थे। इसके अलावा नेहा ने एक यूके आधारित नंबर और दो भारतीय नंबरों से मनदीप के साथ संपर्क साधा हुआ था।
क्रुणाल की गुरुवार को कोर्ट में पेशी
SSOC की टीम ने 3 दिन पहले ही फिरोजपुर कैंटोनमेंट से भारतीय सेना के जवान क्रुणाल कुमार को पकड़ा था। क्रुणाल को भी मनदीप की तरह की हनी ट्रैप (Honey Trap) में फंसाया गया था और उससे भारतीय सेना की अहम जानकारियां दी जा रही थी। क्रुणाल को कोर्ट में पेश करके चार दिन का रिमांड हालिस किया गया था, जिसकी अवधि गुरुवार खत्म हो रही है। बुधवार SSOC की टीम क्रुणाल को कोर्ट में पेश करके दोबारा उसका रिमांड हासिल करेगी।