home page

हिसार में सीवरेज की सफाई करते समय मिला कंकाल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेक्टर एक-चार में एचएसवीपी विभाग की तरफ से करवाई जा रही सीवरेज की सफाई के दौरान कर्मचारियों को कंकाल मिला। कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कर्मचारियों ने इस बारे में अधिकारियों को बताया। फिर मामला पुलिस तक पहुंचा। सूचना मिलने पर एएसपी उपासना सिंह, एचटीएम पुलिस थाना
 | 
हिसार में सीवरेज की सफाई करते समय मिला कंकाल

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेक्टर एक-चार में एचएसवीपी विभाग की तरफ से करवाई जा रही सीवरेज की सफाई के दौरान कर्मचारियों को कंकाल मिला। कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कर्मचारियों ने इस बारे में अधिकारियों को बताया। फिर मामला पुलिस तक पहुंचा। सूचना मिलने पर एएसपी उपासना सिंह, एचटीएम पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों की मदद से कंकाल को बाहर निकाल कर इकट्ठा किया। उसके बाद जो कंकाल मिला है उसे पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया। कंकाल आदमी का है या महिला का ये तो पोस्टमार्टम के बाद खुलासा होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

परिजन कर रहे थे शव के अंतिम संस्कार की तैयारी, श्मशान घाट पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

सीवरेज बंद होने पर दी थी शिकायत

सेक्टर एक और चार में रहने वाले कोठी नंबर 1416 में रहने वाले व्यक्ति ने एचएसवीपी विभाग के अधिकारियों को सूचना दी कि काफी समय से सीवरेज बंद है। जिसके कारण गंदा पानी घर के बाहर एकत्रित हो रहा और दिनभर बदबू आ रही है। शिकायत के आधार पर विभाग के कर्मचारी सीवरेज की सफाई करने के लिए आए। जब कर्मचारी कोठी नंबर 1419 के सामने सीवरेज के अंदर गया और सफाई करने लगा। उस दौरान अंदर से कर्मचारी को मानव की हडि्डयां मिलनी शुरू हुई। खोपड़ी, जबाड़ा के अलावा कई प्रकार की हडि्डयां मिली। यह देख कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और कंकाल को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए शवगृ़ह में रखवा दिया।

गुमशुदा लोगों की खंगाला जाएगा रिकॉर्ड

एचटीएम एरिया में पिछले दिनों लापता हुआ लोगों का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। ताकि पता लग सकें कि ये जो कंकाल है इसका है।