श्मशान घाट के लॉकर से अस्थियां चोरी, आरोपित ने ताला तोड़ दिया वारदात को अंजाम

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट में एक लॉकर के अंदर रखी हुई अस्थियां गायब हो गई। घटना का पता उस समय चला जब सुबह मृतका के परिजन अस्थियों की पूजा बत्ती करने के लिए आए। इस बारे में सिविल लाइन थाना में सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक अस्थियां ले जाता हुआ नजर आया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 295, 380 और 494 के तहत केस दर्ज किया है।
लोहे की खिड़की को काट कर घर के अंदर घुसे चोर, 12 तोले सोने के जेवरात चोरी कर ले गए
पुलिस को दी गई शिकायत में पटेल नगर के रहने वाले नरेश ने बताया कि गत 12 सितंबर को माता ईश्वर देवी का देहांत हो गया था। उनके शव का सेक्टर 16-17 के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया था। उसके बाद 15 सितंबर को अस्थियों को श्मशान घाट के नौ नंबर लॉकर में रखा था। आज सुबह जब मृतका के परिजन अस्थियों की पूजा बत्ती करने के लिए आए तो देखा कि लॉकर का ताला टूटा हुआ है और उसके अंदर रखा हुआ डिब्बा गायब है। इस बारे में श्मशान घाट की देखरेख करने वाले बंटी से पूछताछ की तो उसने कहा कि सुबह और शाम को मेन गेट का ताला खोल देते है क्योंकि लोग पूजा बत्ती करने के लिए आते है। घटना के बाद इसकी सूचना सिविल लाइन थाना में दी। पता चलने पर एसएचओ रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली।
चार मिनट में ले गया अस्थियां
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि शाम करीब 4 बजकर 58 मिनट पर एक युवक आता है। फिर लॉकर के ताले को तोड़ता और अंदर रखी अस्थितयों के डिब्बे को निकाल कर ले जाता है। उसे ऐसा करने में चार मिनट लगते है। घटना के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
लारेंश बिश्नोई और संपत नेहरा गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार
पूछताछ जारी है
लॉकर से अस्थियां निकालने के मामले में एक आरोपित को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपित मानसिक परेशान है। फिलहाल आरोपित से हर पहलु पर जांच की जा रही है।
रमेश कुमार, सिविल लाइन थाना प्रभारी