पहले बजाई घंटी फिर हाथ में दी पर्ची और फिर मारी भाजपा नेता के बेटे को गोली

नारनौल। भाजपा नेता दयाराम यादव के पुत्र अमित यादव को शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से अमित घायल हो गया। नौ बजे दो बदमाश उनके घर पर पहुंचे और दरवाजे की घंटी बजाई। आवाज सुनकर अमित ने दरवाजा खोला बदमाशों ने एक पर्ची उन्हें पकड़ाते ही फायरिंग कर दी। गोली अमित के पैर में लगी। जब तक परिजन बाहर आते उससे पहले ही बदमाश वहां से फरार हो गए। घायल अमित को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।
सूचना मिलने पर नांगल चौधरी से विधायक डॉ. अभय सिंह नागरिक अस्पताल पहुंचे। इसके बाद सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश ने दयाराम यादव से बातकर हालचाल जाना और एसपी को फोन कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की बात कही।
वीरवार की तरह शुक्रवार रात को भी बदमाशों ने उसी अंदाज में 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए एक लिखित पर्ची दी। आरोपियों ने पर्ची में लिखा है ‘अगर तू शांति के साथ अपने परिवार के साथ रहना चाहता है तो 50 लाख का इंतजाम कर ले नहीं तो बेमौत मारा जाएगा। पर्ची में लिखा कि शेरों का काम शेर ही कर सकते हैं। मुकेश ठेकेदार, रवि गुप्ता ये काम किसी बागड़ पिल्लों के बस का नहीं। समय का इंतजार कर सब पता चल जाएगा कि ये सब किस गैंग का काम है।
वहीं इस मामले में एसएचओ विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों की ओर से रंगदारी मांगते हुए अमित यादव को गोली मारने की सूचना उन्हें मिली। जिस पर वो घटना स्थल पर पहुंचे। अभी मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।