ससुराल में आए व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। आजाद नगर की गीता कॉलोनी में अपनी ससुराल आए 38 साल के मोहम्मद शरीफ का शव नीम के पेड़ पर रस्सी के जरिए लटका मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका आरोप है कि शरीफ के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके बाद उसके शव को पेड़ पर लटका दिया। सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल ले गए। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
प्रेमिका को परेशान कर रहा था युवक, प्रेमी ने किया सुसाइड
खरबला गांव के रहने वाले वसीर खान ने बताया कि दोनों भाईयों की शादी राजली गांव में एक ही परिवार में हुई थी। बड़ा भाई ट्रक चलाता था। शादी के बाद से ससुराल वाले परेशान करने लगे। करीब दो साल पहले भाई शरीफ की पत्नी ससुराल से हिसार में गीता कॉलोनी में अपने मायके आ गई। उनका कहना है कि वह बेटे को भी साथ में लेकर आ गई। करीब पांच महीने से मेरी पत्नी भी मायके में रह रही है। जब मिलने के लिए जाते है तो मारपीट करते है और बच्चों से भी नहीं मिलने दिया जाता। दो दिन पहले भाई बच्चों से मिलने के लिए गीता कॉलोनी आया था। सुबह ताऊ के बेटे के पास उसकी ससुराल से फोन आया कि शरीफ से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया है। पता चलने पर जब मौके पर पहुंचे तो भाई का शव जमीन पर लिटाया हुआ था। आरोप है कि भाई के शरीर पर काफी चोट के निशान है। उन्होंने आशंका जताई की ससुरालजनों ने मारपीट कर उसकी हत्या करने के बाद शव को लटकाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
