बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया फिर युवक से लूटी हजारों की नकदी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार। बुलेट बाइक पर सवार दो बदमाशों ने देर रात ब्लू बर्ड के पास लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया। उसके बाद बाइक पर सवार युवक का बैग छीन लिया। बैग में लैपटॉप और करीब आठ हजार रुपये की नकदी थी। घटना के बाद बदमाश दिल्ली बाइपास की तरफ फरार हो गए। पीड़ित युवक ने मदद के लिए वहां से गुजर रहे लोगों से गुहार लगाई, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया। उसके बाद पुलिस को घटना से अवगत करवाया। सूचना मिलने पर डीएसपी और शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
करनाल के अकाउंटेंट से पानीपत में लूट, हैल्मेट उतार पहले सिर में किया वार डराया फिर की लूट
दोस्त के पास जा रहा था
सैनियान मोहल्ला में रहने वाले पवन ने बताया कि वह ग्राफिक डिजाइंनिग का काम सीख रहा हूं। उनका कहना है कि गत रात को सेक्टर 14 से बाइक पर सवार होकर मिलगेट एरिया में रहने वाले एक दोस्त को लेपटॉप देने के लिए जा रहा था। जब ब्लू बर्ड के पास पहुंचा तो अचानक बाइक पर सवार दो युवक आए। एक युवक ने हवाई फायर किया। दहशत में बाइक फिसल गई। फिर एक युवक ने मेरा बैग छीन लिया और दिल्ली बाइपास की तरफ फरार हो गए। पवन ने बताया कि बैग में एक लेपटॉप के अलावा आठ हजार रुपये की नकदी थी। घटना के बाद मदद के लिए चिल्लाता रहा लेकिन, वहां से गुजर रहे किसी ने भी मदद नहीं की। फिर पेट्रोल पंप पर गया और पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस आई और जांच पड़ताल की।