home page

परिजन कर रहे थे शव के अंतिम संस्कार की तैयारी, श्मशान घाट पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले के एक गांव में बुधवार सुबह एक नाबालिग युवती की मौत हो गई। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रूकवाया और शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के
 | 
परिजन कर रहे थे शव के अंतिम संस्कार की तैयारी, श्मशान घाट पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले के एक गांव में बुधवार सुबह एक नाबालिग युवती की मौत हो गई। परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को रूकवाया और शव को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए ले आए। पुलिस को सूचना मिली थी कि युवती की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर रहे है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। अभी धारा 174 के तहत कार्रवाई की है। वहीं मृतका के परिजनों का कहना है कि सुबह बेटी मृत हालत में मिली।

फांसी पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों का आरोप हत्या कर शव लटकाया

खाना खाने के बाद सोई थी भतीजी

17 साल की नाबालिग युवती के चाचा ने बताया कि रात को भतीजी 12 वीं कक्षा में हुई थी। रात को सभी खाना खाने के बाद सो गए। सुबह भाभी ने बेटी को चाय पीने के लिए उठाया लेकिन उसने कोई जबाव नहीं दिया। जब कमरे में जाकर देखा तो भतीजी चारपाई पर सोई हुई थी। उसे हिलाया लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। जब नब्ज देखी तो वह चल नही रही थी। फिर गांव के ही एक डॉक्टर को बुलाया उसने जांच की तो पता चला कि भतीजी की मौत हो गई। उसके बाद सभी परिजतों को सूचित किया। करीब नौ बजे भतीजी के शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए। इसी दौरान वहां पर पुलिस पहुंच गई और अंतिम संस्कार की प्रक्रिया रूकवा दी। पुलिस ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि युवती की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। उसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल लेकर आए।

जांच कर रहे है

युवती के संदिग्ध हालत में मौत की सूचना मिली थी। श्मशान घाट में जाकर शव को कब्जे ले लिया। नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है। जो रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

मंदीप, सदर थाना प्रभारी, हिसार