प्रेमिका को परेशान कर रहा था युवक, प्रेमी ने किया सुसाइड
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले के बाडोपट्टी गांव के रहने वाले 21 साल के युवक सत्यप्रकाश उर्फ सोनू ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले सोनू ने दो पेज का सुसाइड नोट लिखा। फिर उसे सोशल मीडिया पर डाला। सुसाइड करने के पीछे कारण ये है कि मृतक की प्रेमिका को एक युवक परेशान करता था और इसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान पर आरोपित युवक सुनील के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
काफी समय से कर रहा था परेशान
मृतक के चचेरे भाई संदीप ने बताया कि सोनू ने जाट कॉलेज का छात्र रहा है और अब वह कोचिंग ले रहा था। करीब डेढ़ साल से उसकी एक युवती के साथ दोस्ती थी। दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन इस बारे में सोनू ने कभी घरवालों को नहीं बताया। आरोप है कि युवती के गांव का एक युवक को इस बारे में पता चल गया और उसने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोप है कि युवती को एक होटल में बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। कई दिनों से ऐसा ही कर रहा था। इस बारे में सोनू को पता चला तो उसने युवक से बात की। युवक ने सोनू को धमकाया। तीन चार दिन पहले हिसार में सोनू के साथ युवक ने मारपीट भी की थी। युवक द्वारा युवती को बार बार प्रताड़ित करने के कारण सोनू परेशान था। और इसी कारण से सोनू ने देर रात को सुसाइड कर लिया। रात करीब एक बजे सोनू के कमरे में गए तो उसका शव चुन्नी के जरिए फांसी पर लटक रहा था।
दिल्ली रक्षा मंत्रालय के एक कर्मी ने शादी का झांसा देकर छात्रा से किया रेप
ये लिखा सुसाइड नोट में
मैं सोनू आज में आत्महत्या कर रहा हूं। मेरे मरने के पीछे सुनील जिम्मेवार है। सुनील जो सरकारी नौकरी करता है। वो मुझे जान से मारने की धमकी दे रहा हैं। मैं सुनील के गांव की रहने वाली एक युवती से एक साल चार महीने से प्यार करता हूं। मैं बहुत खुश है। फिर हमारे बारे में सुनील को पता चल गया। सुनील की शादी भी हो चुकी है और उसके एक लड़का भी है। पता चलने के बाद से सुनील मेरे और युवती को बहुम ब्लैकमेल कर रहा हैं। मेरे और युवती को जान से मारने की धमकी दे दे कर उसे कई बार होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम किए है। उसे पूरा दिन होटल में रखता और गलत काम करता। पिछले दो महीने से तील तील कर मर रहे है। मेरे प्यार के कारण आज तक उसको सहन करती आ रही है। और इन सब बातों को सबूत मेरे फोन में है। मै सारे सबूत सोशल मीडिया पर डाल रहा हूं। मेरी आत्महत्या कर सजा सुनील को जरूर मिलनी चाहिए।
आरोपित पर केस दर्ज
मामले की जांच कर रहे सुरेंद्र कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर आरोपित सुनील के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।
