home page

फतेहाबाद में गुरूद्वारे की दीवार फांद कर चोर ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हमजापुर में गुरुद्वारे में रात को चोर घुस गया। गुरुद्वारे की दीवार फांद कर चोर गुरुद्वारे के अंदर गया। फिर गुल्लक तोड़ने का प्रयास किया, नहीं टूटने पर उसे उलट कर राशि निकाली और फरार हो गया। उसके दीवार फांदने से लेकर गुल्लक तोड़ने तक पूरी वारदात CCTV में
 | 
फतेहाबाद में गुरूद्वारे की दीवार फांद कर चोर ने की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

फतेहाबाद। हरियाणा के फतेहाबाद के गांव हमजापुर में गुरुद्वारे में रात को चोर घुस गया। गुरुद्वारे की दीवार फांद कर चोर गुरुद्वारे के अंदर गया। फिर गुल्लक तोड़ने का प्रयास किया, नहीं टूटने पर उसे उलट कर राशि निकाली और फरार हो गया। उसके दीवार फांदने से लेकर गुल्लक तोड़ने तक पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है। चोर ने खुद को पूरी तरह से चदर से ढ़का है।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति गुरुद्वारे की दीवार फांद कर अंदर घुसा। उसके बाद गुरुद्वारे का शीशा तोड़कर मुख्य बिल्डिंग में जाता है। व्यक्ति के द्वारा गुल्लक से नकदी चोरी की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

CCTV में दिखाई पड़ता है कि गुरुद्वारे के अंदर घुसा एक शख्स पहले लोहे की रॉड से गुरुद्वारे की गुल्लक को तोड़ने का प्रयास किया गया। इसमें सफल नहीं हुआ तो चोर ने गुल्लक को उलटा किया और जितनी भी नकदी निकली उसे लेकर फरार हो गया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान देवेंद्र सिंह ने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस को सीसीटीवी भी उपलब्ध करवा दी गई है। पुलिस व्यक्ति की पहचान में लगी है।

News Hub