पहले Co-Operative Bank और अब Sarva Haryana Gramin Bank में घुसे चोर

HR BREAKING NEWS, HISAR चोरों की सक्रियता तेजी से बढ़ रही है। पहले गांव के को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative Bank) और अब सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank) की आर्य नगर स्थित शाखा में चोरी का प्रयास हुआ है। पहले गांव के को-ऑपरेटिव बैंक (Co-Operative Bank) में चोर घुस गया था, जिसे गांव के लोगों की सजगता से मौके पर पकड़ लिया था।
।
शाखा प्रबंधक गोपी राम जांगड़ा की शिकायत पर केस दर्ज हुआ था। 26 नवंबर की शाम पांच बजे अपनी ब्रांच को ताला लगाकर गए थे। देर रात करीब एक बजे आर्य नगर के अमित डांगी का उनके पास फोन आया था। बताया था कि बैंक का ताला टूटा हुआ है और अंदर एक आदमी घुसा हुआ है।
इसके बाद मौके पर पहुंचकर अमित डांगी सहित अन्य लोगों की मदद से आरोपी को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया था। आरोपी ने सीसीटीवी कैमरों व नेटवर्किंग सिस्टम को नुकसान पहुंचा रखा था। तिजोरी तोड़ने में असफल रहा था, जिससे छैनी व हथौड़ा बरामद हुआ था।
अब सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक (Sarva Haryana Gramin Bank) की आर्य नगर स्थित शाखा में चोरी का प्रयास हुआ इस मामले में कैशियर जोगिंद्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को कैशियर जोगिंद्र सिंह ने बताया कि 28 नवंबर की सुबह आर्य नगर वासी लीलू राम ने सीनियर मैनेजर जयपाल को फोन पर सूचना दी थी। इसके बाद आजाद नगर थाना पुलिस को मामले से अवगत करवाया। सुबह करीब 10 बजे शटर के ताले टूटे हुए थे। सेंटर लॉक बंद था जिसके कारण चोर अंदर नहीं घुस सका।