लोहे की खिड़की को काट कर घर के अंदर घुसे चोर, 12 तोले सोने के जेवरात चोरी कर ले गए

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार जिले में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। शहर के औघोगिक क्षेत्र, सेक्टर 13 के बाद अब बीड़ बबरान में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। चोर देर रात को लोहे की खिड़की को काट के अंदर घुसे और अलमारी से 12 तोले सोने के जेवरात और हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। हैरान करने वाली बात ये भी है कि घर के अंदर सो रहे सात लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह चोरी की घटना का पता चला। मकान मालिक ने इस बारे में पुलिस को सूचना दे दी है।
63 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, होटल के बाहर चारपाई पर मिला शव
चोरी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए जुगलान निवासी देशराज ने बताया कि वह डेयरी का काम करता है। बीड़ बबरान एरिया में खेतों में ढ़ाणी बनाकर रहता है। देशराज का कहना है कि सुबह जब उठे तो देखा कि एक कमरे के बाहर का कुंडा टूटा हुआ था। कमरे के अंदर रखी लोहे की अलमारी खुली हुई थी। इसके अलावा एक लोहे की खिड़की को भी काटा हुआ था। देशराज की माने तो चोर अलमारी के अंदर रखे हुए करीब 12 तोले सोने के जेवरात के अलावा 60 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए थी। देशराज के अनुसार जब चोरी हुई उस समय उसकी पत्नी व पोता उसी कमरे के बाहर बरामदे में सोए हुए थे, इसके अलावा घर में सात लोग मौजूद थे लेकिन किसी को भी कोई शोर या चोरी का आभास तक नहीं हुआ। देशराज के अनुसार उनके पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते ने भी कोई हरकत नहीं की और अगले दिन भी वह पूरे दिन अर्धबेहोशी में लेटा रहा। पूरे मामले को देखकर लग रहा है कि उनके घर की रेकी करके चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। बता दें कि जिले में इससे पहले 15 जुलाई को हांसी के सेक्टर 6 में जाली काटकर 40 लाख की चोरी, औघोगिक क्षेत्र में ग्रिल काटकर 50 लाख की चोरी व सेक्टर 13 में करीबन 32 लाख की चोरी की वारदात हो चुकी है। दो घटनाओं में सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को मिली थी जिसमें सात लोग घरों में चोरी करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन अभी तक ये चोरी की वारदातें सुलझी नहीं है।