home page

ससुरालजनों से परेशान नर्स ने बेटी संग किया सुसाइड

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। भिवानी जिला के रोहनात गांव में रहने वाली और धान्सू के सरकारी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रवीना ने अपनी साढ़े चार साल की बेटी जसवी संग जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हिसार के प्राइवेट अस्पताल लाया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। सुसाइड करने से पहले
 | 
ससुरालजनों से परेशान नर्स ने बेटी संग किया सुसाइड

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। भिवानी जिला के रोहनात गांव में रहने वाली और धान्सू के सरकारी अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स रवीना ने अपनी साढ़े चार साल की बेटी जसवी संग जहरीला पदार्थ निगल लिया। दोनों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें हिसार के प्राइवेट अस्पताल लाया। जहां दोनों ने दम तोड़ दिया। सुसाइड करने से पहले रवीना ने अपने व्हाट्सअप पर स्टेटस भी लगाया कि अब थक गई हूं, इसके अलावा दो पेज का सुसाइड नोट लिखा और एक वीडियो बनाकर अपने पिता के मोबाइल फोन पर भेज दिया। लेकिन, परिजन उन्हें बचा नहीं सकें। परिजनों का कहना है कि बेटी के ससुरालजन उसे दहेज और अन्य मांगों को लेकर प्रताड़ित करते थे। जिस कारण बेटी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर सुसाइड करने जैसा कदम उठाया। मृतका के पिता ने बेटी के पति, सास, जेठ, जेठानी और दो ननंद पर आरोप जड़े है। फिलहाल बवानी खेड़ा पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।

हिसार के पटेल नगर में हुए हत्यकांड के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2015 में की थी शादी

मूलरूप से हिसार जिला के गांव बुगाना के रहने वाले और हाल कैमरी मार्ग स्थित मॉल कॉलोनी निवासी धर्मवीर ने बताया कि बेटी रवीना की शादी 29 मई 2015 को रोहनात निवासी अनीष के साथ की थी। बेटी धान्सू के सरकारी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। उनका आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही बेटी के ससुरालवाले बेटी को दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसके साथ मारपीट करते। इसी बात को लेकर चार पांच बार दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई। हर बार पंचायत में माफी मांग लेते। सोचा बेटी का घर बसा रहे। धर्मवीर ने बताया कि 6 जून को ही बेटी एक सप्ताह हमारे पास रहने के बाद मायके गई थी।

खेत में दोस्त के साथ बैठकर पहले शराब पी फिर कस्सी से कर डाली हत्या

व्हाट्सअप पर लगाया स्टेटस

धर्मवीर का कहना है कि रात करीब दस बजकर पचास मिनट पर भाई ने फोन कर कहा क रवीना ने अपने व्हाट्सअप पर स्टेटस लगाया हुआ है। उसके बाद मोबाइल फोन देखा तो बेटी का व्हाट्सअप पर दो पेज का सुसाइड नोट आया हुआ था और एक वीडियो भी डाली हुई थी। जिसमें उसने कहा कि उसकी क्या गलती है लेकिन, अब और सहन नहीं होता। उसके बाद दामाद के पास फोन किया तो उसने कोई जबाव नहीं दिया। करीब आधे घंटे के बाद उनकी कॉल आई की रवीना और उसकी बेटी जसवी हिसार के एक प्राइवेट अस्पताल में है। पता चलने पर अस्पताल पहुंचे वहां पर दोहती जसवी दम तोड़ चुकी थी, बेटी की हालत काफी नाजुक थी। उसे दूसरे फिर तीसरे अस्पताल ले गए। काफी जद्दोजहद के बाद बेटी ने भी दम तोड़ दिया।

ये लिखा सुसाइड नोट में

मेरी मौत के लिए मेरे अपने जिम्मेवार है। इन लोगों ने मुझे इस कदर परेशान किया है,मैं मरने को मजबूर हो गई। भगवान ऐसा परिवार किसी को न दें। मेरी मौत के लिए मेरी सास, जेठ, जेठानी दोनो ननंद और मेरा अपना पति जिम्मेवार है। मां आपको मेरे साथ बोलना पसंद नहीं है मैं हमेशा के लिए चुप हो जाती हूं। पर हो सकें तो मेरे माता पिता को इसका कारण बता देना की मेरी क्या गलती थी। जो आप हमेश मुझसे नाराज रहते हो। मुझसे अब और सहन नहीं होता। मैं जा रही हूं, आप सबसे दूर अपनी बेटी के साथ हो सकें तो मरे मरने के बाद एक बार प्यार से मेरे सिर पर हाथ रख देना ताकि मेरे मरने के बाद मुझे शांति मिल सकें। मेरे लिए ये आपकी तरफ से बहुत बड़ा उपहार होगा। सॉरी, मां, पापा आपकी बेटी हार गई। और न चाहते हुए भी मौत को गले लगाना पड़ रहा है। इस लाइफ के लिए थैंक्स , लेकिन आपने मेरे लिए गलत फैमली सिलक्ट की। जिसकी कीमत मुझे जान देकर चुकानी पड़ रही है।