सेक्टर 16-17 ओवरब्रिज पर पुलिस कर्मी को धक्का देकर हथकड़ी समेत फरार हुए दो आरोपित
एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के सेक्टर 16-17 के ओवरब्रिज पर देर रात दो आरोपित पुलिस कर्मी को धक्का देकर मौके से फरार हो गए। दोनों आरोपित हथकड़ी भी साथ ले गए। आरोपितों पर पुलिस कर्मियों पर हमला करने और वाहन चोरी के मामले दर्ज है। देर रात को ही एंटी ब्यूरो व्हीकल थेफ्ट टीम ने दोनों आरोपितों को पकड़ा था। पूछताछ के लिए दोनों को लेकर आ रहे थे लेकिन, रास्ते में ही दोनों आरोपित फरार हो गए। आरोपितों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया है। जगह जगह पर छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना में शिकायत दी है।
पुलिस को देख युवक घबराएं, तलाशी ली तो छह पिस्तौल और एक राइफल मिली
11 को किया था पुलिस पर हमला
जानकारी अनुसार फरवरी माह में सिविल लाइन थाना एरिया से एक गाड़ी चोरी हुई थी। वाहन चोरी का मामला एंटी ब्यूरो व्हीकल थेफ्ट टीम के पास पहुंचा। टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि फतेहाबाद जिला के बनमंदोरी निवासी राजेंद्र ने गाड़ी चोरी की थी। उसके बाद गत 11 जून को टीम को सूचना मिली की आरोपित भट्टू एरिया में है। पता चलने पर एक टीम स्थानीय पुलिस को लेकर आरोपित को पकड़ने के लिए गई। जब आरोपित को पकड़ा तो उनके परिवार वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया और आरोपित को छुड़वा लिया। इस संबंध में पुलिस कर्मी की शिकायत पर भट्टू थाना में राजेंद्र और उनके बेटे संदीप के खिलाफ केस दर्ज करवाया।
बहादुरगढ़ की चप्पल फैक्ट्री में आग, मजदूरों ने भागकर बचाई जान
पुल से कूद कर हुए फरार
एंटी ब्यूरो व्हीकल थेफ्ट टीम को देर रात सूचना मिली की वाहन चोरी और पुलिस पर हमला करने के दोनों आरोपित सेक्टर 16-17 के पास है। सूचना मिलने के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़ लिया और हथकडी लगा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार जैसे की पुलिस गाड़ी ओवरब्रिज पर चढ़ी तो आरोपितों ने शौच के लिए गाड़ी रूकवा ली। जब आरोपित गाड़ी से उतरे तो दोनों ने पुलिस कर्मी को धक्का दिया और पुल से कूद गए। जब तक पुलिस गाड़ी घूमा कर नीचे पहुंचती उस समय तक दोनों आरोपित अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की पांच टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी है।
