home page

यूपी : भांजे का मामी के साथ चल रहा था चक्कर, फिर रात के अँधेरे में किया ये कांड

Love affair : यूपी में एक भांजे का अपनी ही मामी के साथ अफेयर चल रहा था और वो उससे शादी करना चाहता था, उनके अफेयर का पता जब मामा को लगा तो भांजे ने दोस्तों के साथ मिल कर आधी रात को ये कांड कर दिया 

 | 
extramarital affair

HR Breaking News, New Delhi : यूपी के बरेली में मामी से प्रेम प्रसंग के चलते भांजे ने अपने मामा की हत्या कर डाली. पुलिस ने हत्यारोपी भांजे, उसके साथी और मामी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि जिस शख्स की हत्या हुई है, उसकी पत्नी का अपने मुंह बोले भांजे के साथ अफेयर चल रहा था. मामी, भांजे और उसके साथी ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. उन्होंने 20 सितंबर को शराब पिलाकर रेल की पटरी पर लिटाकर शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. आइए जानते हैं पूरी कहानी... 

दरअसल, ये पूरी वारदात बरेली के फतेगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की है. जहां आरती नाम की महिला का अपने मुंह बोले भांजे मानवेंद्र के साथ अफेयर चल रहा था. इसी बात को लेकर आरती और उसके पति रामवीर के साथ रिश्तों में खटास आ गई. फिर झगड़ा इस कदर बढ़ा कि आरती ने मानवेंद्र और उसके एक साथी के साथ मिलकर रामवीर का कत्ल करवा दिया.

Kanpur : होटल के कमरे में 6 लड़कियों के साथ था एक लड़का, मौके पर पहुंची पुलिस तो रह गयी सन्न

इस तरह पत्नी ने करवाई पति की हत्या

बता दें कि पिछले हफ्ते रामवीर का शव रेलवे क्रॉसिंग के पास पड़ा मिला था. प्रथमदृष्टया पुलिस को लगा कि ट्रेन से कटकर उसकी मौत हुई है. लेकिन भाई की तहरीर जब जांच शुरू हुई तो पुलिस को हैरान कर देने वाली जानकारी हाथ लगी. पुलिस को पता चला कि मृतक रामवीर की पत्नी का कई सालों से मानवेंद्र नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. इसी आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई तो सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया. 

पुलिस के मुताबिक, आरती के कहने पर मानवेंद्र ने रामवीर को बुलाया फिर शराब पिलाकर बेहोश किया. इसके बाद उसे रेल की पटरी पर डाल दिया. जिसके चलते ट्रेन से कटकर रामवीर की मौत हो गई. जब पुलिस ने आरती और मानवेंद्र को हिरासत में लिया तो उन्होंने पहले तो कहानी बनाई लेकिन कड़ाई से पूछताछ में दोनों टूट गए. उन्होंने रामवीर की हत्या की बात कबूल ली. 

आरती बोली- पति परेशान करता था

Kanpur : होटल के कमरे में 6 लड़कियों के साथ था एक लड़का, मौके पर पहुंची पुलिस तो रह गयी सन्न

आरती ने बताया कि रामवीर उसे परेशान करता था. वह उससे खुश नहीं थी और मानवेंद्र के साथ रहना चाहती थी. इसलिए उसने मानवेंद्र से उसकी हत्या करवा दी. इस साजिश में मानवेंद्र ने अपने दोस्त को भी शामिल किया था. फिलहाल, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

मामले की जानकारी देते हुए एसपी देहात मुकेश मिश्रा ने बताया- रामवीर नाम के शख्स की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया गया है. कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी का नाम मानवेंद्र है, जो मृतक का दूर का भांजा है. मानवेंद्र ने सौरभ नाम के शख्स को भी इस साजिश में शामिल किया था. इसी के साथ पुलिस ने मृतक की पत्नी आरती को भी गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड का कारण मृतक रामवीर की पत्नी का दूर के रिश्ते में लगने वाले भांजे, से प्रेम संबंध है. 

Kanpur : होटल के कमरे में 6 लड़कियों के साथ था एक लड़का, मौके पर पहुंची पुलिस तो रह गयी सन्न