UPSC का स्टूडेंट ने की 125 करोड़ की ठगी, पैसा दस गुना करने का देता था लालच
Fraud News : फोन पर पैसों को 10 गुना तक बढ़ा देने का मैसेज करके ये लड़का लोगों को अपने जाल में फंसाता था और ऐसे ही इसने अलग अलग लोगों से 125 करोड़ की ठगी कर ली l आइये जानते हैं पूरी खबर

HR Breaking News, New Delhi : आपके मोबाइल पर '21 दिन में पैसा डबल', 'निवेश पर दस गुणा रिटर्न', जैसे कई मैसेज आते रहते होंगे। कई लोग ऐसे मैसेज को देखकर लालच में पड़ जाते हैं और जालसाजों का शिकार बन जाते हैं। लोगों को फंसाने वाला ऐसा ही एक बड़ा रैकेट गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर सिटी से चल रहा था। रैकेट का सरगना बीटेक किया हुआ विवेक कुमार सिंह (33) है जो UPSC की तैयारी भी कर रहा है। विवेक ने 125 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी को अंजाम दिया।
पैसा बढ़ाने के नाम पर ठगी
tomato price Today : जो टमाटर 300 रुपये किलो बिक रहा है था अब हो गई उसकी बेकद्री, जानिये आज के रेट
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, यह गैंग निवेश के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। विवेक के अलावा पुलिस ने मनीष कुमार (23), सुहेल अकरम (32), गौरव शर्मा (23) और बलराम (32) को पकड़ा है।
दुबई और फिलीपींस तक जुड़े तार
पैसा बढ़ाने का वादा करने वाला यह गैंग पिछले दो सालों से एक्टिव है। पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने 125 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया है। पांचों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस केवल 1.2 करोड़ रुपए ही बरामद कर पाई है। बाकी पैसे कहां हैं इसे लेकर जांच तेज कर दिया गया है। मुख्य आरोपी के तार दुबई और फिलीपींस के गैंग के साथ भी जुड़े हुए हैं।
कैसे करते थे ठगी?
tomato price Today : जो टमाटर 300 रुपये किलो बिक रहा है था अब हो गई उसकी बेकद्री, जानिये आज के रेट
जांच में यह सामने आया है कि लेनदेन करने के लिए ठगों ने बिजनेस अकाउंट और फर्जी कंपनियां बनाई थी। न जाने कितने लोगों को शिकार बनाने वाले इस गैंग का खुलासा तब हुआ जब आशीष नाम के एक शख्स ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि उसे एक मैसेज आया था जिसमें निवेश कर अच्छे रिटर्न का वादा किया गया। आशीष लालच में आ गया और वो निवेश के लिए तैयार हो गया। शुरुआत में भरोसा जीतने के लिए आरोपी उसे रिटर्न भी देते रहे लेकिन जब 30 लाख रुपए आशीष ने निवेश किए तब आरोपियों ने उससे सारे संपर्क तोड़ लिए। यह गैंग इसी तर्ज पर सभी के साथ ठगी करता था। पहले भरोसा जीतने के लिए वो कुछ रिटर्न दे देते और जैसे ही मोटी रकम उनके हाथ लगती वैसे ही गायब हो जाते।
पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। केस की जांच की जा रही है। यह भी बताया गया है कि पैसा बढ़ाने का वादा करने वाले इस गैंग का तार कई दूसरे देशों से भी जुड़ा हुआ है। करीब 125 करोड़ रुपए की ठगी की बात अभी सामने आई है।
tomato price Today : जो टमाटर 300 रुपये किलो बिक रहा है था अब हो गई उसकी बेकद्री, जानिये आज के रेट