home page

अपने ही घर से 2 लाख की नकदी लेकर भागा युवक, टूटा मिला अलमारी का ताला, मां ने कराई शिकायत दर्ज

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। अपने ही घर से 2 लाख की नकदी चोरी कर युवक मोनू फरार हो गया। यह मामला उकलाना की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का है। चोरी की वारदात के बारे में युवक की मां शकंतला देवी ने शिकायत दर्ज कराई है। मोनू की मां शकुंतला देवी अपने पति की मौत के बाद दूसरे व्यक्ति
 | 
अपने ही घर से 2 लाख की नकदी लेकर भागा युवक, टूटा मिला अलमारी का ताला, मां ने कराई शिकायत दर्ज

एचआर ब्रेकिंग न्यूज़। अपने ही घर से 2 लाख की नकदी चोरी कर युवक मोनू फरार हो गया। यह मामला उकलाना की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का है। चोरी की वारदात के बारे में युवक की मां शकंतला देवी ने शिकायत दर्ज कराई है। मोनू की मां शकुंतला देवी अपने पति की मौत के बाद दूसरे व्यक्ति के साथ लीव इन रिलेशन में रहती है। शाकुन्तला देवी का कहना है कि, चोरी की वारदात के बाद से आरोपी युवक मोनू फरार है। उसके बाद वह घर नहीं आया, और उसका मोबाइल भी लगातार बंद आ रहा है।

फरार मोनू की मां का कहना है कि, वह अपने पति महेंद्र की 2006 में मौत के बाद कॉलोनी के अन्य व्यक्ति सुभाष के साथ लीव इन रिलेशन में रह रही है। उसका 20 साल का बेटा मोनू भी उनके साथ ही रहता था। महिला ने पुलिस को बताया कि सुभाष मार्केटिंग का काम करता है और इसी सिलसिले में कई-कई दिनों तक बाहर रहता है। शनिवार को सुभाष मार्केट से 2 लाख की नकदी लेकर घर आया था, घर में रखी लोहे की अलमारी के लॉकर में रखी थी और चाबी अपने साथ ले गया था। जिसे मोनू चोरी करके फरार हो गया।

महिला का कहना है कि, वह एक दिन के लिए सास-ससुर को दवाई दिलवाने के लिए राजस्थान गयी थी। जब लौटी तो अलमारी का ताला टूटा मिला। महिला का कहना है कि, मोनू ने उनके पीछे पेचकस लेकर अलमारी को तोड़ा और उसमें रखी नकदी को लेकर भाग गया, और उस दिन से घर भी नहीं लौटा। अब उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। इतनी बड़ी रकम उसने किस लिए चोरी की हमें इस बाजरे में कोई जानकारी नहीं है।