home page

ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी करेगी 125 फ्लैट, दुकान और प्लॉट की ई-नीलामी, जानिये पूरी डिटेल

अगर आप सस्ती दरों पर मकान लेना चाहते हैं तो ये मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) 125 फ्लैटों की निलामी करने जा रही है। ये निलामी ऑनलाइन होगी। इसमें आप भी हिस्सा ले सकते हैं। आईये जानते हैं ये निलामी कब और कैसे होगी।

 | 
Greater Noida Authority will conduct e-auction of 125 flats, shops and plots, know full details

HR BREAKING NEWS (नोएडा) । बिल्डर के 125 फ्लैट (Flat), दुकान और प्लॉट Plot की ई-नीलामी (E-Auction) पर आखिरी मुहर भी लग चुकी है. नीलाम होने वाले फ्लैट, दुकान और प्लॉट की लिस्ट नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को भेज दी गई है. जल्द ही 36 बिल्डर्स की सभी 125 प्रापर्टी (property) की बोली लगाई जाएगी. प्रापर्टी की कीमत 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है।

 

आपके लिए जरूरी सूचना: आज से घर बनाना हुआ महंगा, होम लोन लेने पर नहीं मिलेगी ये छूट


उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (UP RERA) के आदेश पर यह रिकवरी (recovery) की जा रही है. रेरा ने रिकवरी सर्टिफिकेट (RC) गौतम बुद्ध नगर प्रशासन को भेजा था. गौरतलब रहे प्रशासन के पास 600 करोड़ रुपये की वसूली के आदेश लंबित हैं. सभी रिकवरी बिल्डर्स से होनी है. नीलामी (auction) की जिम्मेदारी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) को दी गई है।

 

यह है सदर तहसील के बिल्डर (Builder) और उनकी प्रापर्टी (property) की लिस्ट


ग्रीन बे इंफ्रास्ट्रक्चर 5 फ्लैट
ग्रीन व्यू-दो सहकारी आवास समिति 2 फ्लैट
इम्पीरिया स्ट्रक्चर्स लिमिटेड 2 दुकान
ग्रेड वेनिस कॉमर्शियल टावर 1 दुकान
सिक्का इंफ्रास्ट्रक्चर 2 फ्लैट

आपके लिए जरूरी सूचना: आज से घर बनाना हुआ महंगा, होम लोन लेने पर नहीं मिलेगी ये छूट


वोकेशनल एजुकेशन फाउंडेशन 1 फ्लैट
मिस्ट डायरेक्ट सेल्स 4 दुकान
न्यूटेक प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स 3 फ्लैट
वर्धमान एस्टेट एंड डेवलपर्स 1 प्लॉट
सनवर्ल्ड सिटी 1 प्लॉट

जिला प्रशासन को मिली ई-नीलामी (e-auction) की मंजूरी


उत्तर प्रदेश सरकार ने ई-नीलामी (e-auction) की मंजूरी गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के डीएम को दे दी है। इसी के चलते अब स्थानीय प्रशासन ने ई-नीलामी (e-auction)  की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए अब नोएडा अथॉरिटी को इसकी जिम्मेदारी दी गई है।
जिस अथॉरिटी से संबंधित बिल्डर और उसकी प्रापर्टी होगी, उसी अथॉरिटी को नीलामी कराने की जिम्मेदारी दी जाएगी. यही वजह है कि प्रशासन की सदर और दादरी तहसील की तरफ से बिल्डर और उनकी कुर्क प्रापर्टी  की सूची ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को भेजी गई है. दादरी तहसील से 25 बिल्डरों की 102 प्रापर्टी की सूची भेजी गई है. इनमें फ्लैट, दुकान और प्लॉट शामिल है।

आपके लिए जरूरी सूचना: आज से घर बनाना हुआ महंगा, होम लोन लेने पर नहीं मिलेगी ये छूट


वहीं सदर तहसील (Sadar Tehsil) की तरफ से 11 बिल्डरों की 23 प्रापर्टी  की सूची भेजी गई है. एडीएम फाइनेंस वंदिता श्रीवास्ताव के अनुसार सभी बिल्डर्स और उनसे संबंधित प्रापर्टी की लिस्ट ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) को भेज दी गई है. अब ई-नीलामी कर बकाया की रिकवरी की जाएगी.

News Hub