कोरोना पल-पल : दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, खुद को घर पर आइसोलेट किया
HR BREAKING NEWS. दिल्ली के सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) लगातार राजधानी में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंतित हैं। इसी बीच उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर सामने आई है। जिसके बाद से हीं वे घर में ही आइसोलेट हैं। वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी क्वारैंटाइन हो गए हैं। कुछ दिन वह घर से ही कामकाज देखेंगे।
इस बीच, देशभर में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा फैसला किया। उन्होंने आर्मी चीफ एमएम नरवणे, डिफेंस सेक्रेटरी अजय कुमार और DRDO चीफ जी सतीश रेड्डी से कहा है कि वह डिफेंस, कैंट और DRDO के अस्पतालों में आम नागरिकों को भी इलाज की सुविधाएं मुहैया कराएं।
रक्षामंत्री ने सभी आर्मी के लोकल कमांडर्स को अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है। इसी तरह डिफेंस सेक्रेटरी को आदेश दिया गया है कि वह कैंट बोर्ड के सारे अस्पतालों में आम नागरिकों का भी इलाज करें।
78.37% नए मरीज देश के 10 राज्यों से मिले
सोमवार को 78.37% यानी 2.01 लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान देश के 10 राज्यों में हुई। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,924 संक्रमित पाए गए। उत्तर प्रदेश में 28,211, दिल्ली में 23,686, कर्नाटक में 15,785, केरल में 13,644, छत्तीसगढ़ में 13,834, मध्यप्रदेश में 12,897, तमिलनाडु में 10,941, राजस्थान में 11,967, गुजरात में 11,403 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।